HARYANA NEWS: बीजेपी सिर्फ पन्ने तक रहेगी सीमित हम घर घर तक पहुंचे- हुड्डा

HARYANA NEWS: बीजेपी सिर्फ पन्ने तक रहेगी सीमित हम घर घर तक पहुंचे- हुड्डा

चंडीगढ़: हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बीजेपी पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि बीजेपी सिर्फ पन्ने तक रहेगी सीमित हम घर घर तक पहुंचे,कांग्रेस के संगठन नहीं बनने को लेकर बीजेपी नेताओं द्वारा किए जा रहे सवालों का जवाब दिया।

प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने कहा बीजेपी का कोई विधायक कांग्रेस में नहीं जागेगा,इस पर बोलते हुए कहा हुड्डा ने कहा कि जब कुछ हुआ ही नहीं उस पर स्पष्टीकरण क्यों दे रहे,बीजेपी के विधायक कांग्रेस में आएंगे के सवाल पर कहा यह बात बताने की जरूरत नहीं है,वहीं प्रदेश में मुख्यमंत्री के उस दावे को लेकर भी कटाश किया जिसमें मुख्यमंत्री हरियाणा में चोबीस घंटे बिजली देने और बिजली लाइन लॉस 11 प्रतिशत हो गया। इस पर हुडा ने कहा बिजली गांव में आती नहीं जब बिजली ही नही आयेगी तो लाइन लॉस का क्याहोगा।

हुड्डा ने कहा कि हमारी सरकार ने अडानी पावर से दो रुपए पछहत्तर पैसे कई सालों तक बिजली देने की डील हुई थी। मगर इस सरकार ने डील को दोबारा रिवाइज ज्यादा रुपए में प्रति यूनिट कर देने का किया,वहीं उन्होंने कहा हमारी सरकार में प्रदेश देश में नंबर एक पर पहुंच गया था आज मंहगाई और बेरोजगारी, भ्रष्टाचार में नंबर एक पर आ गया। मैं पहले भी इस सरकार को घोटालों की सरकार बता चुका हूं यह छोटी मछलियों को पकड़ते है। बड़ी मछली नहीं पकड़ते।SIT बना देते है मगर कोई रिपोर्ट आती नहींहै। हमारी सरकार आएगी तो SIT की रिपोर्ट को देख कार्रवाई करेंगे।

जंतर मंतर पर बैठे खिलाड़ियों और ब्रज भूषण शरण सिंह WFI के अध्यक्ष द्वारा नार्को टेस्ट के लिए ट्वीट किए जाने के बाद हुडा ने कहा नार्को टेस्ट होना चाहिए उनका भी नार्को टेस्ट चाहिए,ब्रज भूषण द्वारा हुडा पर खिलाड़ियों को लेकर आरोप लगाए जाने के बाद कहा मैंने कोई गलत नही किया मैंने सिर्फ न्याय की मांग की वह मेरा अधिकार भी है,हम खिलाड़ियों के साथ है उनका सभी को पूरा समर्थन करना चाहिए।

Leave a comment