Haryana News: मामन खान और संदीप सिंह को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने बड़ा बयान, कहा- पुलिस न्यायिक जांच का विषय है

Haryana News: मामन खान और संदीप सिंह को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने बड़ा बयान, कहा- पुलिस न्यायिक जांच का विषय है

रोहतक: हरियाणा के रोहतक में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने मामन खान और संदीप सिंह के मामले को लेकर बयान दिया है। दोनों ही कोर्ट में जमानत के लिए गए थे यह कोर्ट का मामला इस पर राजनीतिक बयान नहीं दिया जा सकता है। यह पुलिस न्यायिक जांच का विषय है।

मोनू मानेसर को लेकर बीजेपी के रोहतक सांसद अरविंद शर्मा ने पक्ष लिया उसको लेकर भी धनखड़ ने कहा एक पक्ष होता है दूसरा विपक्ष भी होता है, सांसद के पास सही जानकारी होगी जो कहा है ठीक कहा है। क्या इस तरह बयान बीजेपी सांसद जन प्रतिनिधि को देने चाहिए पर बोले पक्ष विपक्ष का होता है मोनू मानेसर को निर्दोष कहा कोई दोष नही है तो पक्ष लिया जा सकता है।

कांग्रेस पार्टी के अंदर विधायक जाएंगे पहले उनके पक्ष में बोल रहे थे। कोई भी पक्ष में बोल और कह सकता है।इंडिया गठबंधन को लेकर भी कहा हमे इस बात का दुख हो रहा है घमंडिया गठबंधन ने पत्रकारों की सूची जारी की है कि हम इनकी कार्यक्रमों में नही जायेंगे,पहले यह गोदी मीडिया कहते थे आज लिस्ट जारी की इसकी हम निंदा करते है।

बजरंग दल में नेताओ से नाराजगी को लेकर ओपी धनखड़ ने कहा कि किसी नेता के साथ गलत हुआ है तो स्वाभाविक है गुस्सा आएगा। गौ रक्षा कानून होते हुए क्या गौ रक्षक को जरूरत है। इस पर बोलते हुए कहा कि गौ रक्षा का अच्छा कानून हमने ही बनाया था।कांग्रेस द्वारा लोक सभा की दस सीट जीतने के दावे और बीजेपी को एक भी सीट नहीं आने के बयानों को लेकर कहा उनको यह कहने का अधिकार है।

‘नफरत की दुकान में लात घुसे चल रहे है’

कांग्रेस की गुटबाजी पर बोलते हुए कहा कि नफरत की दुकान में लात घुसे चल रहे है घर बंटवारे का बंटाधार हो रहा है। बीजेपी जेजेपी एक साथ चुनाव लड़ने के सवाल भी कहा इस सवाल का कई बार जवाब दिया जा चुका है हमारा गठबंधन सरकार चलाने तक का है अगर चुनाव के समय गठबंधन होगा उस समय बताया जाएगा।

सनातन धर्म पर बोले ओपी धनखड़

पीएम मोदी द्वारा इंडिया गठबंधन पर सनातन धर्म को खत्म करने के बयान भी धनखड़ ने कहा कांग्रेस ने 1947से दो देश बंटवारे की राजनीति की है जिस प्रकार से यह सनातन धर्म को लेकर टिप्पणी कर रहे है। कांग्रेस के अध्यक्ष और उदय स्टालिन का भी बयान आया है। यह घमंडिया गठबंधन की मानसिकता उजागर हो चुकी है।

Leave a comment