Haryana BJP Meeting: बीजेपी जिला अध्यक्षों की बैठक, ओपी धनखड़ बोले- संगठन की मजबूती के लिए रात दिन तत्पर

Haryana BJP Meeting: बीजेपी जिला अध्यक्षों की बैठक, ओपी धनखड़ बोले- संगठन की मजबूती के लिए रात दिन तत्पर

रोहतक: रोहतक में गुरूवार को बीजेपी जिला अध्यक्षों की बैठक आयोजित हुई. बैठक की अध्यक्षता बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने की. बीजेपी जिला अध्यक्षतों को संबोधित करते हुए धनखड़ ने कहा कि पार्टी को प्रदेश में मजबूत करने के लिए रात दिन तत्पर है. हर जिले में जिला अध्यक्षों के साथ बैठक कर पार्टी को मजबूत करने के लिए मंथन किया जाएगा. पार्टी हर कार्यकर्ता का सम्मान करती है.

हरियाणा बीजेपी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष धनखड़ ने नई शिक्षा नीति पर भी प्रतिक्रिया दी और कहा कि नई शिक्षा नीति शिक्षित और प्रशिक्षित लोगों के आधार पर तैयार की गई है. नई शिक्षा नीति बहुत ही लाभदायक होगी और सर्वांगीण विकास होगा. देश के विकास को ध्यान में रखते हुए यह शिक्षा नीति मंजूर की गई है. इस नई शिक्षा नीति से लाखों लोगों को लाभ मिलने वाला है.

इस दौरान ओपी धनखड़ ने बरोदा उपचुनाव पर बोलते हुए कहा कि बीजेपी जेजेपी का हर कार्यकर्ता चुनाव को लेकर तैयारी कर रहा है. बरोदा उपचुनाव बीजेपी के लिए एक अवसर है और कांग्रेस के लिए एक चैलेंज है. बरोदा का उपचुनाव भी जेजेपी बीजेपी ही जीतेगी. कांग्रेस ने लगातार प्रदेश में भ्रष्टाचार दिया है. कांग्रेस सरकार में प्रदेश विकास के मामले में काफी पीछे चला गया था और अब बीजेपी सरकार में प्रदेश में विकास के कार्यों में तेजी लाई जा रही है.

Leave a comment