Haryana: “सरकता जा रहा है कांग्रेस के चेहरे से नकाब…” विधायक सुरेंद्र पंवार की गिरफ्तारी पर अनिल विज का तंज

Haryana:  “सरकता जा रहा है कांग्रेस के चेहरे से नकाब…” विधायक सुरेंद्र पंवार की गिरफ्तारी पर अनिल विज का तंज

Haryana News: हरियाणा के कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पंवार की गिरफ्तारी पर बीजेपी नेता और पूर्व मंत्री अनिल विज की प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के चेहरे से नकाब हट रहा है और उसकी चोरी का हिसाब भी सामने आ रहा है। सुरेंद्र पंवार को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में शनिवार सुबह गिरफ्तार किया गया था। जानकारी के मुताबिक अनिल विज ने शायरना अंदाज में कहा कि, “सरकता जा रहा है कांग्रेस के चेहरे से नकाब आहिस्ता-आहिस्ता...सामने आ रहा है कांग्रेस की चोरी का हिसाब आहिस्ता-आहिस्ता”

बता दें कि अनिल विज ने कहा कि कांग्रेस ने 10 साल के कार्यकाल में जो किया है। प्रदेश में पिछले 10 सालों में जो लूटमार की है। मैं तो हाउस में भी उसको सीएलयू सरकार कहता था। जिस प्रकार से उसका खेल हुआ है। आखिरकार सच्चाई को कब तक छुपाकर रखेंगे।

और भी लोग हो सकते हैं शामिल- अनिल विज

अनिल विज ने कहा, ''चीजें तो बाहर आ ही जाती हैं। ये बड़ी एजेंसियां हैं, जो इनके पास जानकारी है। उसपर कार्रवाई कर रही है। सारी जांच होने के बाद ही पता चलेगा। और भी कौन-कौन शामिल हैं पता चलेगा। पता नहीं किस स्तर का यह काम कर रहे थे और भी लोग हो सकते हैं।''

'कोई चोर नहीं मानता कि उसने चोरी की है'

वहीं सुरेंद्र पंवार ने खुद को निर्दोष बताया है। इस पर अनिल विज ने कहा, ''आज तक किसी भी चोर ने यह नहीं माना है कि उसने चोरी की है। उसने हमेशा इनकार ही किया है। ऐसा कहकर वह कुछ नया नहीं कर रहे।''

कौन है सुरेंद्र पंवार?

सुरेंद्र पंवार ने साल 2019 में कांग्रेस के टिकट पर सोनीपत से विधानसभा चुनाव लड़ा था, जिसमें उन्हें जीत हासिल की थी। उनके सामने भारतीय जनता पार्टी ने कविता जैन को उतारा था,जिन्हें हार का सामना करना पड़ा था। सुरेंद्र पंवार ने अपने हलफनामे में अकूत संपत्ति दिखाई थी। हलफनामे के आधार पर पंवार हरियाणा के सबसे अमीर उम्मीदवारों में शामिल थे। पंवार ने 27 करोड़ रुपए की संपत्ति घोषित की थी।

Leave a comment