HARYANA: जेजेपी प्रधान महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला का बड़ा बयान, ‘तीसरा मोर्चा संभव नहीं’

HARYANA: जेजेपी प्रधान महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला का बड़ा बयान, ‘तीसरा मोर्चा संभव नहीं’

सिरसा: हरियाणा के सिरसा में दिग्विजय सिंह चौटाला ने एक प्रेसवार्ता को संबोधित किया है। उन्होंने कहा कि अगर चौधरी ओम प्रकाश चौटाला चाहते हैं कि वो उनसे माफ़ी मांगे तो उन्हें उनसे माफ़ी मांगने में कोई गुरेज नहीं लेकिन पहले अभय चौटाला अजय चौटाला से माफ़ी मांगे'। उन्होंने कहा कि बड़ो से माफ़ी मांगने से किसी को भी एतराज नहीं होना चाहिए तो यदि ओम चौटाला ये चाहते हैं तो वो उनसे माफ़ी मांगेंगे लेकिन अभय चौटाला को भी अजय चौटाला से माफ़ी मांगनी चाहिए क्योंकि जिस समय उनको इनेलो से निष्कासित किया गया। वो तो जेल में थे और उनका कोई कुसूर नहीं था।

दिग्विजय चौटाला ने तीसरे मोर्चे पर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि ये एक हाइपोथेटिकल सोच है जो कि संभव नहीं है और फिर आदमपुर उपचुनाव आ रहे है तो वो सभी दलों को खुले तौर पर कहते हैं कि सभी दल मिलकर अपना प्रत्याशी वहा उतारे और चुनाव लड़े इससे पता चल जाएगा कि तीसरा मोर्चा बनेगा या नहीं साथ ही दिग्विजय चौटाला ने एसवाईएल पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी के लिए हरियाणा में ये सबसे बड़ी चुनौती है कि सबसे पहले वो एसवाईएल पर अपना स्टैंड साफ़ करे और फिर कोर्ट का फैसला भी आ चूका है इसलिए पंजाब और हरियाणा के मुख्यमंत्रियों को एक साथ बैठ कर इसका हल करना चाहिए।

पत्रकारों से बातचीत में जेजेपी प्रधान महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला ने कहा कि 25 सितंबर को ताऊ देवी लाल की जयंती के उपलक्ष्य में जेजेपी द्वारा प्रदेशभर में 25 सितंबर से लेकर 9 दिस्मबर तक 108 ई लाइब्रेरी खोली जाएंगी वही 9 दिसंबर को जेजेपी के स्थापना दिवस पर एक ऐतिहासिक रैली का आयोजन भी किया जाएगा जिसके लिए प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी को निमंत्रण दिया गया है इसके साथ ही उनकी सहयोगी पार्टियो से और भी कई बड़े नेता इस रैली में शामिल होंगे। दिग्विजय चौटाला ने एक बार फिर से ये दोहराया कि ताऊ देवी लाल की जयंती पर चौधरी ओम प्रकाश चौटाला के आयोजन करने पर उनके सामने वो कोई आयोजन करें ये उनके संस्कार इजाजत नहीं देते इसके बारे में कोई कुछ भी कहे।  

Leave a comment