HARYANA: बिजली चोरी पर दो दिन पहले बड़ी कार्रवाई हरियाणा में की गई है- रणजीत सिंह चौटाला

HARYANA: बिजली चोरी पर दो दिन पहले बड़ी कार्रवाई हरियाणा में की गई है- रणजीत सिंह चौटाला

चंडीगढ़: हरियाणा के बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला की प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया है। उन्होंने कहा कि बिजली चोरी पर दो दिन पहले बड़ी कार्रवाई हरियाणा में की गई है। प्रदेश में बिजली विभाग की 492 टीमें जिनमें करीब 4 हज़ार अधिकारी और कर्मचारी शामिल थे। 20 हज़ार 132 जगहों पर बिजली के कनेक्शन चैक किए गए है।

रणजीत सिंह चौटाला ने कहा कि इस छापेमारी में 3 हज़ार कनेक्शन में बिजली चोरी पकड़ी गई है। साढ़े छह मेगावाट की बिजली चोरी पकड़ी गई है जिसमें करीब दस करोड़ जुर्माना लगा है। उन्होंने कहा कि होटल ,रेस्ट हाउस, ढाबे ,ईंट भट्ठे और प्राइवेट अस्पताल समेत कई तरह के कनेक्शन चैक किए गए है। रणजीत सिंह चौटाला ने कहा कि 5680 गांव में जगमग योजना के जरिए 24 घण्टे बिजली चोरी पकड़ी गई है

रणजीत सिंह चौटाला ने गांव में घरेलू कनेक्शन में बिजली चोरी के मामले ज्यादा नही है लेकिन ढाबे, होटल, पेट्रोल पंप और भठे जैसी जगहों चोरी होती है। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी 6 बार बिजली चोरी पर बड़ी रेड प्रदेशभर में की गई है। उन्होंने कहा कि आज सीएम मनोहर लाल ने बिजली विभाग की समीक्षा बैठक की है। बैठक में लाइन लॉस कम करने को लेकर चर्चा की गई है।

उन्होंने कहा कि पानीपत में एक बिजली के कनेक्शन का 22 लाख बिल आया। इस तरह के मामलों को गम्भीरता से लेकर काम करने के निर्देश दिए है। बैठक में पॉवर प्लांट की नई यूनिट लगाने पर भी चर्चा की गई है।  रणजीत सिंह चौटाला ने कहा कि इसके अलावा सौर ऊर्जा पर ज्यादा से ज्यादा काम किया जाए इस पर बातचीत की गई है

रणजीत सिंह चौटाला ने कहा कि जेल सुधार को लेकर गठित संसद की स्थाई समिति ने हरियाणा की जेलों का निरीक्षण किया था। रणजीत सिंह ने कहा सांसद सुशील मोदी के नेतृत्व में बनी कमेटी ने हरियाणा को जेलों की बेहतर व्यवस्था की सराहना की है 

Leave a comment