Haryana: ‘भाजपा की सरकार किसान विरोधी सरकार है, युवा नौकरी नहीं मिलने की वजह से परेशान और सड़कों पर है’

Haryana:  ‘भाजपा की सरकार किसान विरोधी सरकार है, युवा नौकरी नहीं मिलने की वजह से परेशान और सड़कों पर है’

भिवानी: हरियाणा के भिवानी में राज्य सभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि भजापा की सरकार किसान विरोधी सरकार है और इस सरकार ने किसानों को बोनस नहीं दिया है। जबकि उन्होंने भी सरकार से किसानों के लिए बोनस की मांग की थी। आज अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी गेंहू के भाव बढे है लेकिन उसका फायदा किसान को ना होकर जो गेंहू की फसल का स्टोर करेगा उसको होगा। किसान परेशान है।

दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि वे आंदोलनरत पीटीआई व विकलांगो के धरने पर भी गए थे। उन्होंने वर्तमान बीजेपी की सरकार को किसान विरोधी बताया। उन्होंने कहा कि आज सभी वर्ग सड़कों पर है। युवा नौकरी नहीं मिलने की वजह से परेशान है और सड़कों पर है। उन्होंने कहा कि एक युवा ने तो हौसला तोड़ दिया और उसका असवेदनशील सरकार के नुमाइंदों ने मजाक उड़ाया है। उन्हें यह मालूम नही है कि भगवान के घर जाकर सभी को जवाब देना है।

हुड्डा ने कहा कि आज युवा बेरोजगारी का दंश झेल रहे है। उनकी सरकार के समय मे 1लाख 8हजार युवा केवल शिक्षा के क्षेत्र में भर्ती किये गए थे जबकि भाजपा की 8वर्ष की सरकार ने सभी भर्तियां मिलकर भी इतनी नही की है। हुड्डा ने कहा उनके कांग्रेस की सरकार के समय 27निजी तो 12सरकारी यूनिवर्सिटी बनाई गई थी। उन्होंने मांग की है सरकार को चहिये की वे युवाओ को भर्ती की उम्र में छूट प्रदान करे क्यूंकि भर्ती नही हो पाई है।

दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि उन्होंने संसद में भी सवाल उठा या था जिसमे बताया गया था कि 1 लाख 50 हजार फ़ौज, 30 हजार एयरफोर्स तो 10 हजार नेवी में पद खाली पड़े है। दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि सरकार नोकरियो के मामले में स्वेत पत्र जारी करे। भ्र्ष्टाचार के मामले पर भी दीपेंद्र ने बीजेपी सरकार को घेरा ओर कहा कि बीजेपी के सांसद भी मुख्यमंत्री के सामने भरस्टाचार के मुद्दे पर बोले थे।

उन्होंने कहा कि वे अप्रत्यक्ष तोर पर भी आरोप भी लगा चुके है लेकिन उन्हें जब पता नही चला था जब पैसे डकारे जा रहे थे। अब जब 350 करोड़ रुपये डकार लिए गए तब बोल रहे है। उन्होंने कहा कि आज हर व्यक्ति सड़को पर है चाहे वह कर्मचारी हो या किसान हो महिला हो सभी सड़को पर है।

Leave a comment