भिवानी में तीन बच्चों के सिर से उठा पिता का साया, संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी का फंदा लगाकर की आत्महत्या

भिवानी में तीन बच्चों के सिर से उठा पिता का साया, संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी का फंदा लगाकर की आत्महत्या

Bhiwani Suicide:हरियाणा के भिवानी जिला के सिवानी क्षेत्र निवासी 40वर्षीय तीन बच्चों के पिता ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। वह नशे का आदि बताया जा रहा है और पिछले काफी दिनों से मानसिक तौर से परेशान चल रहा था। सिवानी थाना पुलिस ने शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आज भिवानी के सामान्य अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों के हवाले कर दिया है। पुलिस इस मामले में इतफाकिया मौत की कार्रवाई की है।

सिवानी थाना के एएसआई निकेश कुमार ने बताया कि आज उन्हें सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति ने अपने घर पर फांसी लगा ली है। सूचना के आधार पर सिवानी के वार्ड नंबर 13स्थित एक मकान पर जाकर इस मामले की जांच की। पुलिस ने जांच के लिए एफएसएल टीम को भी बुलाया। शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिवानी के सामान्य अस्पताल पहुंचाया गया। मृतक के परिजनों ने पुलिस को बताया कि वह मेहनत मजदूरी करता था। उसके तीन बच्चे हैं। एक बच्चा तो महज दो माह का है। परिजनों ने बताया कि जिस समय उसने फांसी लगाईं उस समय परिवार के लोग अपने काम में लगे हुए थे। जब तक उन्हें पता चला तब उसकी सांसें बंद हो चुकी थी। घटना की सूचना सिवानी थाना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की छानबीन शुरू की।

शराब पीने का आदि था युवक

परिजनों ने बताया कि वह नशा करने का आदि था और काफी शराब पीने लगा था। जिस कारण वह मानसिक रूप से काफी परेशान रहता था। इसी कारण उसने यह कदम उठाया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिवानी के सामान्य अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों के हवाले कर दिया है।

Leave a comment