Baroda Haryana by-election: बरोदा उपचुनाव में इंदुराज नरवाल को मिला कांग्रेस का टिकट, BJP की ओर से मैदान में उतरे योगेश्वर दत्त

Baroda Haryana by-election: बरोदा उपचुनाव में इंदुराज नरवाल को मिला कांग्रेस का टिकट, BJP की ओर से मैदान में उतरे योगेश्वर दत्त

नई दिल्ली. हरियाणा की बरोदा विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए नामांकन भरने की आज आखिरी तारीख है. इस बीच कांग्रेस ने आज सुबह अपने उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है. इससे पहले बीती रात उम्मीदवार के नाम पर मंथन चलता रहा. आखिरकार कांग्रेस ने इस सीट से इंदुराज नरवाल को अपना प्रत्याशी घोषित किया है. वहीं दूसऱी ओर बीजेपी ने अपनी तरफ से योगेश्वर दत्त को मैदान में उतारा है.

कांग्रेस ने आज सुबह बरोदा उपचुनाव के लिए अपने प्रत्याशी के नाम का ऐलान किया है. जिसे लेकर गुरुवार देर रात तक पार्टी के कद्दावर नेताओं की बैठक चली. खबर है कि इस सीट से हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा चाहते थे कि कपूर नरवाल को टिकट मिले. कपूर नरवाल फिलहाल बीजेपी में हैं, लेकिन कांग्रेस से टिकट मिलने पर पार्टी छोड़ने की बात सामने आ रही थी. 
 
हालांकि मीटिंग के दौरान हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने इंदुराज के नाम की पेशकश की थी. काफी देर तक चली इस मीटिंग के बाद आखिरकार कांग्रेस ने इस सीट के लिए इंदुऱाज नरवाल के नाम टिकट दे दिया.
 
वहीं दूसरी ओर बीजेपी ने बरोदा विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए गुरुवार को पार्टी नेता एवं ओलिंपिक पदक विजेता योगेश्वर दत्त को अपना उम्मीदवार घोषित किया है. बता दें कि इससे पहले 2019 में योगेश्वर दत्त को भूपेन्द्र सिंह हुड्डा से करारी हार मिली थी.

 

 

 

 

Leave a comment