Bahadurgarh News: संदिग्ध परिस्थिति में मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस

Bahadurgarh News:  संदिग्ध परिस्थिति में मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस

Bahadurgarh News: हरियाणा के बहादुरगढ़ जिले के छोटूराम नगर स्थित एक कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में एक प्रवासी युवक का शव मिला है। शव लगभग दो से तीन दिन पुराना प्रतीत होता है। गले में रस्सी और मुंह से खून निकला मिला है। मौत के असल कारणों के बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता। लाइनपार थाना पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है। परिजनों के बयान और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगामी कार्रवाई होगी।

मृतक की पहचान करीब 25 वर्षीय संजय के रूप में हुई है। संजय मूल रूप से उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले का रहने वाला था। कुछ समय से यहां छोटूराम नगर में किराये पर रह रहा था। एमआईई स्थित एक चप्पल कंपनी में काम करता था। बीते दो-तीन दिन से संजय के कमरे का दरवाजा खुला नहीं था। पड़ोसियों को दुर्गंध महसूस हो रही थी। सुबह दुर्गंध बढ़ी तो कोई संजय के कमरे तक पहुंचा। कमरे के बाहर दरवाजे के नीचे से बहे हुए रक्त के निशान नजर आए। यह देख लोग दंग रह गए। पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पाकर लाइनपार थाने से पुलिस मौके पर पहुंची। एफएसएल टीम भी जांच करने पहुंची। इसके बाद शव को बहादुरगढ़ के नागरिक अस्पताल में ले जाया गया। शव सड़ चुका है। इसलिए स्थानीय अस्पताल से पीजीआई रेफर कर दिया गया।

संजय की मौत की वजह फिलहाल सवाल बनी हुई है। उसके गले से रस्सी का टुकड़ा बरामद हुआ है। शव भी औंधे मुंह पड़ा था। मुंह से रक्त बहा हुआ मिला। पुलिस ने परिजनों को सूचित कर दिया है। गांव से परिजन यहां पहुंचेंगे तो उनके बयान होंगे। संजय ने फांसी लगाने की कोशिश की या उसकी मौत के पीछे किसी का हाथ है आदि कई तरह की चर्चाएं चल रही हैं। असल पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हो पाएगी।

लाइनपार थाने से जांच अधिकारी विजयपाल सिंह ने कहा कि छोटूराम नगर स्थित एक कमरे से युवक का शव मिला है। शिनाख्त हो गई है। अभी मौत के कारणों के बारे में कुछ स्पष्ट नहीं कहा जा सकता। परिजनों के बयान के बाद पीजीआई रोहतक में पोस्टमार्टम होगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मौत के असल कारणों की पुष्टि हो सकेगी। मामले में जांच जारी है।

Leave a comment