राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा का भाजपा पर बड़ा हमला, ‘विदेशों में काला धन पकड़ा गया, इसलिए बीजेपी जॉइन करवाई’

राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा का भाजपा पर बड़ा हमला, ‘विदेशों में काला धन पकड़ा गया, इसलिए बीजेपी जॉइन करवाई’

बहादुरगढ़: राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डाने भारतीय जनता पार्टी पर बड़ा हमला बोला है। दलबदल कानून को और भी सख्त बनाने की बातों के बीच दीपेंदर हुडा ने भाजपा पर ही दलबदल को बढ़ाने के आरोप लगाए हैं। दीपेंद्र हुड्डा ने बहादुरगढ में कहा कि ईडी और दूसरी सरकारी एजेंसियों और मुकदमों का डर दिखाकर लोगों को डराकर भाजपा में शामिल होने के लिए मजबूर किया जाता है।

दीपेंद्र हुड्डा ने कुलदीप बिश्नोई पर भी अपरोक्ष रूप से हमला किया। उन्होंने कहा कि भाजपा ने कहा था कि विदेशों से काला धन लाएंगे लेकिन जिनका काला धन विदेशों में पकड़ा जाता है उन्हें भाजपा में शामिल करवा लिया जाता है। और काले धन को सफेद करने का काम भाजपा करती है। उन्होंने कहा कि काले धन के चक्कर में ही अभी उपचुनाव का सामना करना पड़ा था। हुड्डा ने कहा कि दलबदल कानून सख्त होना चहिए लेकिन भाजपा ऐसा कभी नहीं करेगी।

सांसद दीपेंद्र हुड्डा बहादुरगढ़ के सैनी स्कूल में स्व निहाल सिंह की प्रतिमा अनावरण समारोह में शामिल होने आए थे। यहां उन्होंने कहा कि आगे आने वाले नगर परिषद चुनावो में कांग्रेस पूरा भाग लेगी। कुछ महीने पहले हुए नगर परिषद चुनावों में कांग्रेस ने प्रत्यक्ष तौर पर भाग नहीं लिया था। हालांकि उन्होंने कहा कि पंचायत चुनावों में उनकी पार्टी भाग नहीं लेगी।

Leave a comment