
नई दिल्ली: देश के किसान पिछले 7 महीने से दिल्ली के बॉर्डर पर आंदोलन कर रही है. कोरोना महामारी में भी उनका आंदोलन जारी रहा है. वहीं किसान कोरोना वैक्सीन की लगातार मांग कर रहे थे. वहीं महामारी को देखते हुए पंजाब सरकार ने किसानों के कोरोना वैक्सीन भेजी. फाइव रिवर हर्ट एसोसिएशन की गुजरिश के करने पंजाब से वैक्सीन आई है. अमेरिका से किसानों की सेवा के लिए डॉ सवाई मान सिंह की आए है.
मोहाली से डॉक्टरों की टीम के साथ 2 हजार किसानों के लिए वैक्सीन लेकर दिल्ली के टिकरी बॉर्डर पहुंची है. डॉक्टर समेत 11 मेडिकल स्टाफ की टीम किसानों को वैक्सीन लगाने आई. पहले दिन 50 किसानों ने वैक्सीन लगवाई. किसानों का पहले रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है. इसके बाद वैक्सीन लगाई जा रही है. डॉ सवाई मान सिंह के मुताबिक 1500 से ज्यादा किसानों का रजिस्ट्रेशन कर चुके है.
डॉ सवाईमान ने कहा हरियाणा सरकार को भी वैक्सीन के लिए चिठी भेजी थी. लेकिन पंजाब सरकार ने ही किसानों के हित में कदम उठाया है. वैक्सीन का नही कोई धर्म कोई जाति है. हरियाणा सरकार और स्थानीय प्रशासन से भी वैक्सीनेशन में सहयोग करने की अपील की है. किसान खुद आकर वैक्सीन लगवा रहे है. हरियाणा सरकार के लिए बड़ा झटका है. किसानों के लिए हरियाणा सरकार के वैक्सीन अभियान पर अब सवालिया निशान खड़े हो रहे है.
Leave a comment