HARYANA: गरीबों के लिए वरदान बनी आयुष्मान योजना, 50 प्रतिशत रोगियों को मिला मुफ्त इलाज

HARYANA: गरीबों के लिए वरदान बनी आयुष्मान योजना, 50 प्रतिशत रोगियों को मिला मुफ्त इलाज

करनाल:  हरियाणा के करनाल में आयुष्‍मान योजना गरीबों के लिए वरदान बनती जा रही है। इससे आर्थिक कमजोर मरीजों को इलाज में मदद मिल रही है। इसके तहत करनाल जिले में अब तक करीब 50प्रतिशत रोगी मुफ्त उपचार का लाभ ले चुके है। ब्रास गांव की महिला बाला देवी को कमर में दिक्कत थी और डॉक्टर ने उन्हें ऑपरेशन कराने की सलाह दी लेकिन पैसे न होने के कारण वे किसी बड़े हस्पताल में नहीं जा सकती थी। सर्वे  लिस्ट में नाम होने से उनका गोल्डन कार्ड बन गया जिसके बाद उनका करनाल के एक बड़े निजी हस्पताल में आयुष्‍मान योजना के तहत इलाज हुआ और उन्हें नई जिंदगी मिली। वे इसके लिए केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री मोदी का तहे दिल से धन्यवाद करती हैं।

वहीं मुनक गांव के शौकत अली को हार्ट की समस्या ने घेर लिया, आर्थिक तंगी इलाज में बाधा थी लेकिन गोल्डन कार्ड होने के कारण करनाल के निजी सिग्नस हस्पताल में उन्हें दाखिल कर उनकी एंजियोप्लास्टी की गई जिसके बाद अब वे पूरी तरह ठीक हैं। उन्होंने इस योजना को आम आदमी के लिए वरदान बताते हुए केंद्र सरकार का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि अगर मेरे पास आयुष्मान योजना का कार्ड ना होता तो शायद मेरी जान नहीं बच पाती। उसी के गांव के राजेश कुमार के गुर्दों में समस्या हो गई, डॉक्टर ने उनके इलाज पर लाखों रुपए का खर्च बताया। उन्होंने बताया पैसे के अभाव में बचने की अब कोई उम्मीद नजर नहीं आ रही थी। लेकिन इसी बीच जन आरोग्य योजना ने मुझे सालाना 5 लाख तक नि:शुल्क इलाज के लिए हकदार बना दिया और बिना एक भी पैसा खर्च किए उनका इलाज हुआ। अब वह गोल्डन कार्ड के तहत अपना मुफ्त में डायलिसिस करा रहे हैं। लाभार्थियों के साथ आए मरीज के परिजनों में भी इसको लेकर खुशी देखी जा रही है ।


परिजनों ने केंद्र सरकार की योजना को सराहाते हुए कहा कि अगर यह योजना ना होती तो शायद वह कभी भी अच्छे अस्पताल में इलाज ना करा पाते अथवा उन्हें किसी साहूकार से कर्ज लेना पड़ता। उन्होंने कहा की केंद्र की मोदी सरकार ने उन्हें एक नई जिंदगी दी है इसके तहत इस योजना के तहत उनका एक भी रुपया खर्च नहीं हुआ और ना ही दवा का खर्च देना पड़ा। सिग्नस अस्पताल के प्रशासक व फिजिशियन डॉ परवेज सोफी ने बताया कि केंद्र की आयुष्मान योजना दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना है। जब से यह योजना प्रदेश में लागू हुई तब से उनके पास अब तक हजारों मरीज बिना कोई पैसा खर्च किए ठीक हो कर जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा में इस योजना के तहत सबसे पहली इंजियोप्लास्टिक उनके अस्पताल द्वारा की गई थी जिसे केंद्र की टीम ने भी सराहा था। उन्होंने कहा कि आयुष्मान योजना का लाभ उठाते हुए अब तक हजारों मरीज ठीक हो कर अपने घर जा चुके हैं इनमें घुटने के मरीज, कमर दर्द, हार्ट, किडनी और डायलेसिस से संबंधित लाभार्थी शामिल है।

Leave a comment