Haryana: 15 अगस्त तारीख नहीं, बल्कि ये हमारे लिए बहुत गर्व और गौरव का दिन है- सीएम मनोहर लाल

Haryana: 15 अगस्त तारीख नहीं, बल्कि ये हमारे लिए बहुत गर्व और गौरव का दिन है- सीएम मनोहर लाल

फरीदाबाद:  हरियाणा के फरीदाबाद में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा को फहराया. इसक साथ ही मुख्यमंत्री ने इस कार्यक्रम को संबोधित किया है. उन्होंने कहा कि अब 15 अगस्त हमारे लिए सिर्फ एक तारीख नहीं है. उन्होंने कहा कि इससे केवल हमारी आज़ादी नहीं जुड़ी है बल्कि हमारा आत्मसम्मान और स्वाभिमान भी जुड़ गया है. ये हमारे लिए बहुत गर्व और गौरव का दिन है

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि आजादी से पहले 15 अगस्त सिर्फ एक तारीख थी.लेकिन अब ये सिर्फ तारीख नहीं है. मुझे गर्व है कि देश को स्वतंत्रता दिलाने में और देश की सुरक्षा करने में हरियाणा के लोगों का अहम योगदान रहा है. उन्होंने कहा कि हरियाणा के जाबाज जवानों ने 1962का युद्ध हो या 1965, 1971या कारगिल की लड़ाई में महत्वपूर्व योगदान दिया है.

अपने संबोधन में सीएम मनोहर लाल ने कहा कि राज्य में काफी बदलाव हो रहा है. हमने व्यवस्था परिवर्तन और सुशासन का संकल्प लिया है, उसे पूरा करने के लिए हम मिलकर काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि परिवार पहचान पत्र से काम हो रहे हैं. योजनाओं के लिए लोगों को भटकना नहीं पड़ेगा. सरकार की तरफ से जो भी योजना होगी, उसका लाभ आपको समय पर अपने आप मिल जाएगा.

कोरोना में हुई आक्सीजन को लेकर कमी को लेकर सीएम मनोहर लाल ने कहा कि कोरोना में ऑक्सीजन संकट ने बताया कि खुली हवा में सांस लेना क्या होता है. इसके साथ ही कोरोना से मरने वालों को मुख्यमंत्री ने नमन भी किया है. वैक्सीन को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि हम आज पूरे देश में मुफ्त वेक्सिनेशन का काम हम कर रहे हैं.

Leave a comment