HARYANA: 105 साल की उम्र में रामबाई में युवाओं जैसा जज्बा, बनाया नया नेशनल रिकॉर्ड

HARYANA: 105 साल की उम्र में रामबाई में युवाओं जैसा जज्बा, बनाया नया नेशनल रिकॉर्ड

चरखी दादरी: इंसान में अगर जज्बा और हौंसला बुलंद हो तो वह कुछ भी हासिल कर सकता है, चाहे उम्र कुछ भी हो। इस बात को साबित किया है। हरियाणा के चरखी दादरी के गांव कादमा की रहने वाली 105 साल की रामबाई में युवाओं जैसा जज्बा दिखाई दिया है। उनकी फिटनेस देखकर लोगों को पसीना आ जाता है। रामबाई पिछले दिनों गुजरात के वडोदरा में हुई राष्ट्रीय स्तर की एथलेटिक्स प्रतियोगिता में 100 मीटर दौड़ में नया नेशनल रिकॉर्ड बनाया है।

राष्ट्रीय ओपन मास्टर्स एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में वह इस उम्र में 100 मीटर की रेस 45.40 सैकंड में पूरी करते हुए मान कौर का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। साथ ही एक नया रिकार्ड बनाया है। उम्र की दहलीज भी उनकी इस दौड़ को नहीं रोक पाई और अनेकों राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में उम्मदा प्रदर्शन कर पदकों का ढेर लगा रखा है। सीएम मनोहर लाल ने भी रामबाई के रिकॉर्ड बनाने और जीत पर बधाई दी है। रामबाई ने पिछले साल भी राष्ट्रीय स्तर की एथलेटिक्स प्रतियोगिता में अपनी तीन पीढिय़ों के साथ गोल्ड जीतकर रिकार्ड बनाया था। बता दें कि गांव कादमा निवासी रामबाई बुजुर्ग एथलेटिक्स खिलाड़ी हैं और वे 105 सल की आयु में वृद्धावस्था की परवाह किए बिना खेल को जीवन का हिस्सा बनाकर कड़ी मेहनत से आगे बढ़ रही हैं। रामबाई अपनी तीन पीढ़ी बेटी, पुत्र वधु, नातिन के साथ अनेक प्रतियोगिताओं में मेडल जीत चुकी हैं। पड़दादी के नाम से प्रसिद्ध रामबाई के रिकॉर्ड और जीत से गांव कादमा के लोगों में खुशी का माहौल है। परिवार में इस उम्र में खेलने वाली रामबाई इकलौती नहीं है, बल्कि उसके परिवार के अन्य सदस्य भी गोल्ड मेडल जीत चुके हैं।

चरखी दादरी जिले का आखिरी गांव कादमा रामबाई उडऩपरी दादी के नाम से मशहुर है जिसने अपनी झोली में राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिताओं में कई गोल्ड मेडल हासिल किए हैं। अब इसी गांव की रामबाई ने 105 साल की उम्र में दौड़ में नया रिकॉर्ड बनाकर हरियाणा ही नहीं बल्कि गांव का नाम भी रोशन किया है। वे इससे पहले नवंबर 2021 में हुई प्रतियोगिता में 4 गोल्ड पदक जीते थे... रामबाई गांव की सबसे बुजुर्ग महिला है।

Leave a comment