Haryana Elections 2024: हरियाणा के पलवल में आयोजित जन आशीर्वाद रैली को सीएम सैनी ने संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, "कांग्रेस यह सब करना तो दूर इन कामों की कल्पना भी नहीं कर सकती थी। कांग्रेस का एक ही सिद्धांत है। अंग्रेज कहते थे 'फूट डालो और राज करो' लेकिन कांग्रेस कहती है 'झूठ बोलों राज करो।
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा, "मैं पिछले लगभग 6 महीने से लगातार लोगों के बीच जा रहा हूं, उनसे मिल रहा हूं और मैं जब किसी गरीब के घर उनका आशीर्वाद लेने के लिए जाता हूं। मैं घर के अंदर जाने लगता हूं तो वहां प्रधानमंत्री आवास का बोर्ड लगा मिल जाता है। पानी का नल मिलता है, शौचालय मिलता है। गैस का कनेक्शन भी सरकार ने दिया है, बिजली भी उस घर में होती है। उन्होंने कहा कि इलाज भी आयुष्मान योजना के तहत हो रहा है। मैं उस घर से बस लौटकर नहीं आता बल्कि खुश होकर आता हूं। हमने उस गरीब के जीवन को बदला है जिसे पिछली सरकारों ने उसके हाल पर छोड़ दिया था। यह सब 10 सालों में हुआ है, भाजपा की सरकार में हुआ है।"
कांग्रेस पर जमकर बरसे सीएम सैनी
इससे पहले भी सीएम सैनी लगातार कांग्रेस पर जमकर निशाना साध रहे हैं। उन्होंने कहा, "हमारे सभी लोग प्रदेश में प्रचार के लिए जुटे हुए हैं। हरियाणा प्रदेश ने ये तय कर लिया है कि बीजेपी की सरकार हरियाणा में बड़े बहुमत के साथ तीसरी बार बन रही है इस बात को स्वीकार कांग्रेस के नेताओं ने भी कर लिया है कि हरियाणा में वही स्थिति होगी जो कांग्रेस की मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ में हुई थी और वही स्थिति कांग्रेस की हरियाणा में होने वाली है उसका ताजा उदाहरण ये है कि हुड्डा साहब अपने आप बोलने लगे कि बीजेपी की सरकार आने वाली है क्योंकि कांग्रेस का कोई बड़ा नेता यहां चुनाव प्रचार में सक्रिय नहीं है, उन्होंने यहां कार्यक्रम नहीं किए। उन्होंने इसलिए नहीं किया क्योंकि उन्हें पता था हरियाणा की जनता उनकी बात नहीं सुनने वाली है।
Leave a comment