Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव को देखते हुए पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने अपने चुनावी अभियान को तेज कर दिया। इसी को लेकर कालांवाली में पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बीजेपी पर कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि बीजेपी की तो अब ऐसी हालत हो चुकी है कि कोई समर्थन लेने को भी तैयार नहीं। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने जो सैटिंग इनेलो बसपा और हलोपा के साथ की है वो जग जाहिर हो चुकी है इसी के चलते सिरसा के उम्मीदवार का नामांकन वापिस करवाया गया।
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष तो कहते हैं कि उन्हें इस बात का पता नहीं जबकि उम्मीदवार कहता है कि आलाकमान के आदेश हैं। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि अगर हलोपा बीजेपी एक हैं तो फिर इनेलो बसपा बीजेपी और हलोपा चारो एक हैं और इसका असर केवल सिरसा विधानसभा पर ही नहीं बल्कि पूरी सिरसा की लोकसभा की सीटों पर पड़ेगा। दुष्यंत चौटाला आज डबवाली के विभिन्न गाँवो में अपने भाई दिग्विजय चौटाला के चुनाव प्रचार के दौरान मीडिया से रूबरू हो रहे थे।
इस बार चुनाव त्रिशुंक है- दुष्यंत चौटाला
मीडिया से बातचीत में दुष्यंत चौटाला ने कहा कि प्रदेश में इस बार त्रिशंकु विधानसभा बनेगी और पिछली बार जेजेपी के 10 विधायक जीत कर आये थे तो इस बार और भी ज्यादा मजबूती से जेजेपी उम्मीदवार जीतेंगे और विधानसभा का ताला जेजेपी की चाभी से खुलेगा।
Leave a comment