चंडीगढ़: हरियाणा के पूर्व गृहमंत्री अनिल विज ने मीडिया को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि "कांग्रेस खुद लड़ने के काबिल नहीं है और इसलिए वे गठबंधन के लिए भाग दौड़ कर रही है ताकि किसी तरह से भी गठबंधन हो जाए"। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश आर्थिक संकट से जूझ रहा है, इस सवाल के जवाब में उन्होंने उत्तर दिया कि "कहां है राहुल गांधी जी?"।
अनिल विज ने कहा कि आज हिमाचल प्रदेश के कर्मचारियों के परिवार का एक-एक सदस्य और परिवार की महिलाएं पूछ रही है कि मैं खाना कैसे बनाऊंगी। कर्मचारियों के बच्चे पूछ रहे हैं कि स्कूल में फीस कैसे देंगे और घरवाले पूछ रहे हैं कि बिजली के बिल और मीटर कैसे लगेगा।उन्होंने कहा कि कांग्रेस और राहुल गांधी के सामने सवाल खड़ा करते हुए कहा कि "क्या यही है कांग्रेस का प्रबंधन। क्या यही राहुल गांधी जी दिखाना चाहते हैं सारे देश को?, क्या यही लोगों को बताना चाहते हैं?।
भूपेंद्र हुड्डा पर किया था पलटवार
इससे पहले हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड़्डा ने MSP देने पर कहा है कि भाजपा कांग्रेस के मुकाबले कही नहीं ठहरती इस पर अनिल विज ने पलटवार करते हुए कहा कि हरियाणा में 24 फसलों की MSP हमने दी है जो पूरे देश में सबसे ज्यादा है जबकि ये कुछ नहीं करके गए।
Leave a comment