Haryana: आंदोलन में तो लोग धरने देते हैं, भूख हड़ताल करते हैं, लेकिन तलवारें और लाठियां नहीं लाते- अनिल विज

Haryana: आंदोलन में तो लोग धरने देते हैं, भूख हड़ताल करते हैं, लेकिन तलवारें और लाठियां नहीं लाते- अनिल विज

चण्डीगढ:   हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने एक प्रेस वार्ता का संबोधित किया है. इस प्रेस वार्ता में किसान आंदोलन के संबंध में कहा कि यह आंदोलन नहीं रहा है, आंदोलन में लोग तलवारें लेकर नहीं आते हैं, आंदोलन में लोग लाठियां नहीं मारते, आंदोलन में लोग आने-जाने वाले लोगों के रास्ते नहीं रोकते.

अनिल विज ने कहा कि इसको आंदोलन नहीं कहा जा सकता, इसको तो आप गदर कह सकते हो या कोई ओर शब्द कह सकते हो. उन्होंने कहा कि आंदोलन में तो लोग धरने देते हैं, भूख हड़तालें करते हैं, यहां पर ऐसी-ऐसी घटनाएं हुई हैं कि भूख हड़ताल करके लोगों ने अपनी जिंदगियां दे दी. विज ने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह कह रहे हैं कि आपको जो गड़बड़ करनी है वो हरियाणा, दिल्ली में जाकर करो। इससे ये सिद्ध होता है कि इस आंदोलन के पीछे अमरिंदर सिंह का ही हाथ है, अमरिंदर सिंह ने अपनी राजनीतिक महत्वकांक्षाओं को पूरा करने के लिए ये आंदोलन ज़िंदा रखा हुआ है.

इससे पहले भी गृह मंत्री अनिल विज ने पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के बयान पर पलटवार किया था. गृह मंत्री ने कहा कि पंजाब के CM अमरिंदर सिंह का किसानों को कहना कि हरियाणा, दिल्ली में जाकर जो मर्जी करो, पंजाब में मत करो, बहुत गैर जिम्मेदाराना है. गृह मंत्री अनिल विज ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह जी का किसानों को यह कहना की हरियाणा में या दिल्ली में जाकर जो चाहो करो और पंजाब में मत करो बहुत ही गैर जिम्मेदाराना बयान है. इससे यह साबित होता है किसानों को भड़काने का काम अमरिंदर सिंह ने ही किया है.

 

Leave a comment