Haryana Elections 2024: ‘वो आकार चले गए और एक पत्ता तक नहीं हिला’ राहुल गांधी के रोड शो पर अनिल विज का तंज

Haryana Elections 2024: ‘वो आकार चले गए और एक पत्ता तक नहीं हिला’ राहुल गांधी के रोड शो पर अनिल विज का तंज

Haryana Elections 2024: हरियाणा के अंबाला जिले के नारायणगढ़ में प्रतिपक्ष नेता राहुल गांधी पहुंचे। इस मौके पर उनके साथ उनकी बहन प्रियंका भी मौजूद रही। अनिल विज ने उनके नारायणगढ़ में पहुंच रोड शो करने पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि सुना था राहुल गांधी तूफान लेकर आयेंगे और वो आए भी और आकार चले गए। और एक पत्ता तक नहीं हिला।

वहीं राहुल गांधी ने मंच पर हुड्डा और कुमारी शैलजा के हाथ मिलाए इसपर भी अनिल विज ने तंज कसते हुए कहा कि ये ही तो हम कह रहे थे कि कांग्रेस में महिलाओं का सम्मान नहीं है। उन्होंने कहा कि मैंने देखा वो पीछे खड़े हाथ मिलवा रहे थे। उन्होंने कहा कि हम ये कह रहे थे कि कांग्रेस में महिलाओं का सम्मान नहीं है। उन्होंने कहा कि मंच पर आकर हाथ मिलवाने पड रहे है। इसका मतलब में कुछ न कुछ तो जरूर है। वहीं जब उनसे पूछ गया कि हरियाणा राहुल गांधी जी क्लीन स्वीप करेंगे, तो अनिल विज ने कहा कि राहुल गांधी जी जहां पर भी जाते है वहां पर कांग्रेस का खुद का क्लीन स्वीप हो जाता है।

अनिल विज ने किया बड़ा दावा

कैंपेन के बारे में भी उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि जनता का जितना जन समर्थन अबकी बार मिल रहा है इतना कभी नही मिला लोग बाहर निकलकर आ रहे है उन्होंने कहा कि यहां पर काम सिर्फ मैंने किया है बाकी तो सभी ऐसे आते  है जैसे गुबारे बेचने वाले रंग बिरंगे गुबारे बेच कर चले जाते है। उन्होंने का बाकियों के पास काम गिनवाने के लिए कुछ नहीं है। उन्होंने कहा कि लोग कहते है कि अनिल विज अपने कामों के पर्चे बांट रहा है और तुम्हारे काम के पर्चे कौन से है।

Leave a comment