Ambala Accident: पश्चिमी यमुना नहर में डूबने से दो छात्र की मौत, हादसे से इलाके में हड़कंप

Ambala Accident: पश्चिमी यमुना नहर में डूबने से दो छात्र की मौत, हादसे से इलाके में हड़कंप

Ambala Accident: हरियाणा के अंबाला में पश्चिमी यमुना नहर में नहाने के दौरान आठवीं कक्षा के दो छात्र कृष्णा और लकी की डूबने से मौत हो गई। दोनों बच्चे हमीदा इलाके के रहने वाले थे और परीक्षा समाप्त होने के बाद अपने 17 अन्य साथियों के साथ बॉडी माजरा पुल के पास नहर में नहाने गए थे। 

लोगों के मुताबिक, सभी बच्चे नहर में मस्ती कर रहे थे और कुछ बच्चे शर्त लगाकर नहर पार करने की कोशिश कर रहे थे। इसी दौरान कृष्णा और लकी बीच में ही बहाव में फंस गए और देखते ही देखते गहरे पानी में समा गए। उनके दोस्तों ने उन्हें बचाने का प्रयास किया, लेकिन तेज बहाव के कारण वे असफल रहे। हादसे के बाद बाकी बच्चे घबराकर शोर मचाने लगे, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। 

गांव में शोक की लहर

घटना की जानकारी मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। जांच अधिकारी सब-इंस्पेक्टर राजेश कुमार और थाना शहर प्रभारी इंस्पेक्टर सतीश कुमार ने तुरंत गोताखोरों की मदद से बच्चों की तलाश शुरू करवाई। कई घंटे की मशक्कत के बाद कृष्णा और लकी के शव बरामद किए गए। इस दुखद घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। 

पुलिस ने की जनता से की अपील

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और बच्चों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। प्रशासन द्वारा लगातार नहरों में नहाने को लेकर सावधानी बरतने की हिदायत दी जाती रही है, लेकिन इसके बावजूद ऐसे हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। पुलिस ने अपील की है कि अभिभावक अपने बच्चों को नहरों और गहरे पानी में जाने से रोकें ताकि इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।

 

Leave a comment