Ambala Road Accident: अंबाला में दर्दनाक सड़क हादसा, 3 दोस्तों की मौके पर मौत

Ambala Road Accident: अंबाला में दर्दनाक सड़क हादसा, 3 दोस्तों की मौके पर मौत

Ambala Road Accident: हरियाणा के अंबाला में शाहबाद से आ रही तेज रफ़्तार कारडिवाइडर पार करके दूसरी और से आ रहे ट्रक से जा टकराईगई। इस हादसे मेंकार सवार 3 युवकों की मौके पर हो मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

देर रात अंबाला में भयानक सड़क हादसा हो गया जिसमें कार सवार तीन युवकों की मौत हो गई। घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने कहा कि एक कार शाहाबाद की तरफ से तेज गति से आ रही थी जो अचानक ही डिवाइडर से टकरा गई। टक्कर इतनी भयानक थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और कार सवार तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंची भीड़ ने दरवाजे तोड़कर शवों को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पड़ाव थाना प्रभारी तथा लाल कुर्ती चौकी इंचार्ज मौके पर पहुंचे। उन्होंने मौके पर पहुंचकर सड़क पर लगे जाम को खुलवाया और मृतक युवकों के परिजनों को सूचित किया।

मृतकों की हुई पहचान

घटना स्थल पहुंचे पुलिस अधिकारी के मुताबकि, देर रात उन्हें सूचना मिली थी कि नेशनल हाइवे पर CSD कैंटीन के सामने एक वरना कार और कंटेनर की टक्कर हो गई है। जैसे ही पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां कार सवार तीनों युवकों की मौत हो गई थी। जिनकी शिनाख्त अंबाला शहर कैंथ माजरी निवासी अशोक कुमार और राहुल और वीरेंद्र शाहबाद के निवासी के तौर पर हुई है।

तीनों युवक शाहाबाद में करते थे बिजनेस

चौकी इंचार्ज कुलदीप सिंह ने बताया कि यह तीनों शाहाबाद में बिजनेस करते हैं और अशोक कुमार को कैंथ माजरी अंबाला छोड़ने आ रहे थे कि रास्ते में यह दर्दनाक हादसा हो गया। फिलहाल मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है और तीनों के शवों को अंबाला कैंट नागरिक का साल में पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया है। पुलिस हादसे की जांच में जुट गई है।

Leave a comment