Haryana: हरियाणा सरकार का घोटालों की सरकार है- अभय सिंह चौटाला

Haryana: हरियाणा सरकार का घोटालों की सरकार है- अभय सिंह चौटाला

अंबाला: हरियाणा के अंबाला में इनलों के राष्ट्रीय सचिव अभय सिंह चौटाला आज कार्यकर्तों की मीटिंग लेने पंचायत भवन में पहुंचे. यहां पहुंचने पर इनलों कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया गया है. इनलो जिला मीटिंग में हज़ारों की संख्या में कार्यकर्ता और इनलो नेता मौजूद रह.  यहां पहुंचकर चौटाला ने कार्यकर्तों को संबोधित किया. उसके बाद उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. जिसमें उन्होंने पत्रकारों के सवालों के जवाब दिए है. आज की मीटिंग के बारे में उन्होंने बताया की पार्टी संघठन का कैसे विस्तार किया जाये. इसको लेकर आज की मीटिंग रखी गई है. वहीं उन्होंने कहा की पुरे प्रदेश में मीटिंग की जा रही है. एक दिन में दो जिलों की मीटिंग ली जा रही है. 30तारिक तक सभी जिलों की मीटिंग लेकर तय किया जायेगा की किसको क्या जिम्मेदारी देनी है.

सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए चौटाला ने कहा की प्रदेश में जो हालात है लगता है सरकार नाम की कोई चीज नहीं है.इसके साथ ही उन्होंने सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाएगए है. उन्होंने कानून व्यव्यस्था पर भी सवाल उठाये है. उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल पर भी तीखा वार करते हुए कहा की उनकी टीम में जो लोग है वो भ्रष्ट हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री को सबसे ज्यादा भ्रष्ट लोगों की श्रेणी में रखा है. उन्होंने सरकार को घोटालों की सरकार तक कह दिया है. वहीं शराब घोटाले पर भी उन्होंने मुख्यमंत्री पर उसको ठन्डे बस्ते में डालने का आरोप लगाया है.

किसान आंदोलन पर बोलते हुए उन्होंने कहा की किसी भी व्यक्ति ने आज तक नहीं कहा की इस आंदोलन से हमें समस्या है. उन्होंने कहा की किसानों की वजह से तो टोल वाले जो लोगों की जेबों में डाका डालते थे. वो बंद हो गया है. वहीं उन्होंने चैलेंज दिया की कोई भी एक पुलिस अधिकारी बता दें की मैं दूध का धुला हूं. मैं शाम को उसके पास पैसे पहुंचाकर दिखा दूंगा. आने वाले नगर पालिका और नगर परिषद के चुनाओं को पार्टी के सिम्बल पर लड़ने की बात कही है.  

उन्होंने सरकार पर भड़ास निकलते हुए कहा की जो हरियाणा में 75 % आरक्षण युवाओं के लिए बिल लेकर आये आज उन्ही ने 26 % युवाओं को बेरोजगार कर दिया है, उन्होंने बेरोगारी पर हरियाणा को नंबर के 1बताया है. वहीं उन्होंने हरियाणा DGP द्वारा अम्बाला के IG के खिलाफ इन्कारी मार्क करने पर भी कहा की दलित समाज का होने के कारन उसपर करवाई के आदेश दिए है. वहीं इस मुद्दे पर उन्होंने गृह मंत्री विज पर भी तंज कस्ते हए कहा की मैं अधिकारीयों के झगडे में नहीं पड़ता. उन्होंने कहा की अगर दो अधिकारीयों के बीच में विवाद है तो उसकी इन्क्वारी करे, जो गलत है उसके खिलाफ एक्शन ले.

दुष्यंत चौटाला के किसानों पर दिए गए ब्यान पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा की किसान भटका हुआ नहीं है बल्कि दुष्यंत चैटाला भटका हुआ है.उन्होंने किसानों को भाहकावे में आने वाले ब्यान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा की किसान किसी के भहकावे में आने वाला नहीं है वो अपनी लड़ाई लड़ना जनता है. उन्होंने कहा की किसान कभी भी सरकार के आगे नहीं झुकेगा बल्कि सरकार को ये क़ानून वापिस लेने होंगे.

Leave a comment