Haryana: गृह मंत्री अनिल विज ने प्रदेशवासियों को दिया संदेश, ‘देश की सेना में हर दसवां सैनिक हरियाणा से है’

Haryana: गृह मंत्री अनिल विज  ने प्रदेशवासियों को दिया संदेश, ‘देश की सेना में हर दसवां सैनिक हरियाणा से है’

अंबाला:  हरियाणा के अंबाला में स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आज अम्बाला के पुलिस लाइन ग्राउंड में जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम गृह और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने ध्वजारोहण किया. इसके उपरांत परेड का निरीक्षण किया और मार्च पास्ट की सलामी ली.इसके पश्चात पीटी प्रदर्शन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया और स्वतंत्रता सेनानियों को शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया.

स्वास्थ्य एवं गृह मंत्री अनिल विज ने आजादी के अमृत महोत्सव के पावन अवसर पर सभी को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि राष्ट्रीय ध्वज का यहां लहराना बड़े ही गर्व की बात है. उन्होंने कहा कि हरियाणा को गर्व है कि हमने देश के स्वतंत्रता आंदोलन में अग्रणी भूमिका निभाई है. उन्होंने कहा कि अंबाला से 8 मई 1857 को स्वतंत्रता आंदोलन की पहली चिंगारी फूटी थी. उन्होंने कहा कि की हमारे पूर्वजों ने अंग्रेज़ी हुकूमत की बहुत सी यातनाएं झेली है.

अनिल विज ने कहा कि कहा किं इस पावन अवसर पर मै उन सब महान स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करता हूं. उन्होंने कहा कि ये आज़ादी का अमृत महोत्सव है जो क़ी देश में 75 सप्ताह मनाया जाएगा.  उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश के वीरों ने आजादी के बाद भी देश की सीमाओं की सुरक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि देश की सेना में हर दसवां सैनिक हरियाणा से है. हमारे सैनिकों ने 1962,1965,1971 के विदेशी आक्रमणों और ऑपरेशन कारगिल के दौरान वीरता की नई मिसाल पेश की है. प्रदेश के वीर कभी भी राष्ट्रीय एकता और अखंडता की रक्षा के लिए अपने अमूल्य प्राणों की आहुति देने से पीछे नहीं हटे है. उन्होंने कहा कि देश की आज़ादी की लड़ाई में अहम भूमिका निभाने वाले सभी स्वतंत्रता सेनानियों की याद में राष्ट्रीय राजमार्ग में भव्य स्मारक बनाया जा रहा है.

Leave a comment