Ambala News: ‘देश की एकता के लिए नुकसानदायक है’ राहुल गांधी के बयान पर अनिल विज का पलटवार

Ambala News: ‘देश की एकता के लिए नुकसानदायक है’ राहुल गांधी के बयान पर अनिल विज का पलटवार

Ambala News: ममता बनर्जी के बयान पर अनिल विज ने पटलवार करते हुए कहा कि ममता बनर्जी को इसकी जानकारी भी नहीं है। जो वक्फ बिल है। वो केंद्रीय कानून है वो पार्लियामेंट में लागू हुआ है वो सारे देश में सम्मान रूप में लागू है। कोई ये नहीं कह सकता कि हम इस कानून को नहीं मानते। उन्होंने कहा कि सबको इस कानून को मानना पड़ेगा जो नहीं मानना चाहते वो देश छोड़कर जा सकते है।

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे का बयान अनिल विज ने कहा कि उन्हों रिटायरमेंट ले लेनी चाहिए। जिसपर अनिल विज ने व्यंग कसते हुए कहा कि सबसे पहले खड़गे और राहुल गांधी को रिटायरमेंट ले लेनी चाहिए क्योंकि जितने बेतुके बयान खड़गे देते है और कोई नहीं देता। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने जो कल बयान दिया है वो देश की एकता के लिए ठीक नहीं है। देश की एकता के लिए नुकसानदायक है। उससे दंगे भड़क सकते है। ऐसे लोगों को रिटायर करना चाहिए।

कांग्रेस की उम्र हो चुकी है- अनिल विज

राहुल गांधी के बयान पर अनिल विज ने कहा कि कांग्रेस की जो उमर थी वो जा चुकी है। उन्होंने कहा कि 50 , 60सालों में जो कांग्रेस ने देश के ऊपर राज्य किया। वो सब लोगों को याद आ गया है। उन्होंने कहा कि अब तो जैसी करनी वैसी भरनी देश की जो दुर्गति इन्होंने की अब उसकी करनी भरनी पड़ेगी।

तहव्वुर राणा पर बोले अनिल विज

आज भारत लाया गया 26/11हमले का मास्टरमाइंड आतंकी तहव्वुर राणा। केबिनेट मंत्री अनिल विज ने हर्षित होते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इसके लिए जमकर तारीफ की और उन्होंने इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कूट नीति का कमाल बताया।

Leave a comment