HARYANA NEWS: राहुल गांधी पर भड़के अनिल विज, कहा- इन्होंने "हेट इंडिया" अभियान चलाया हुआ है’

HARYANA NEWS: राहुल गांधी पर भड़के अनिल विज, कहा- इन्होंने

अंअंबला: कांग्रेस नेता राहुल गांधी इन दिनों अमेरिका में है और वहां पर उन्होंने एक ब्यान दिया है कि मुस्लिम लीग पार्टी पूरी तरह से एक धर्मनिरपेक्ष पार्टी है इस हरियाणा के गृह मंत्री ने कहा कि राहुल गांधी तो एक नया इतिहास रचना चाहते है क्योंकि जो पार्टी है ही एक नाम से और उसीणाम के लिए उसने काम किया है।

विज ने राहुल पर कटाक्ष करते हुए कहा कि ये कुछ अंतर्राष्ट्रीय मुस्लिम नेताओं के प्रभाव मे इस तरह के ब्यान दे रहे है। विज ने कहा कि राहुल गांधी को शायद नहीं पता कि हिंदुस्तान आज़ाद हो चुका है लेकिन फिर भी अपना दुखड़ा सुनाने विदेश जाते है। इन्होंने "हेट इंडिया" अभियान चलाये हुए है। वहीं महिला पहलवानों को लेकर आज कुरुक्षेत्र में किसान महापंचायत कर रहे है इस पर बोलते हुए विज ने कहा कि कहीं कोई महापंचायत हो या कुछ और लेकिन इन पहलवानो को विपक्षियों के चगुल से बाहर आना चाहिए।

राहुल गांधी जब भी अमेरिका जाते है तो कुछ न कुछ ऐसा बोलते है जिससे लगता है कि इंडिया की छवि ख़राब हो रही है। इस बार भी उन्होंने मुस्लिम लीग पार्टी पर ब्यान दिया कि ये एक धर्मनिरपेक्ष पार्टी है जिस पर भड़कते हुए विज ने कहा कि राहुल गांधी तो एक नया इतिहास रचना चाहते है क्योंकि जो पार्टी है ही एक नाम से और उसी के लिए उसने काम किया है। विज ने राहुल पर कटाक्ष करते हुए कहा कि ये कुछ अंतर्राष्ट्रीय मुस्लिम नेताओं के प्रभाव मे इस तरह का ब्यान दे रहे है। विज ने कहा कि राहुल गांधी को शायद नहीं पता कि हिंदुस्तान आज़ाद हो चुका है लेकिन फिर भी अपना दुखड़ा सुनाने विदेश जाते है।

महिला पहलवानों को लेकर किसानों ने पहले मुजफ़रनगर मे महापंचायत की और आज कुरुक्षेत्र मे किसान महापंचायत कर रहे है इस पर विज ने कहा कि किसान महापंचायत कर रहे है इस पर बोलते हुए विज ने कहा कि कही कोई महापंचायत हो या कुछ और लेकिन इन पहलवानों को विपक्षियों के चगुल से बाहर आना चाहिए खिलाड़ियों को आंदोलन करना चाहिए ये उनका अधिकार है लेकिन वो राजनीति की बलि न चढ़े। इस मुद्दे पर विज ने खिलाड़ियों का समर्थन करते हुए कहा कि इनके लहने से FRI भी दर्ज़ हो चुकी है ये हमारे नेशनल हीरो है सारे देश की भावनाये इनके साथ है लेकिन इन विपक्षीके चुगल से बाहर आये।

Leave a comment