Haryana News: राहुल गांधी पर बरसे अनिल विज, कहा- उनको कुछ नजर नहीं आता

Haryana News: राहुल गांधी पर बरसे अनिल विज, कहा- उनको कुछ नजर नहीं आता

Anil Vij on Rahul Gandhi: राहुल गांधी ने कहा कि मोदी सरकार के 11 साल का मतलब है “कोई जवाबदेही नहीं, कोई बदलाव नहीं, सिर्फ प्रचार” जिस पर जवाब देते हुए कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने 11 साल में भारत GDP में चौथे स्थान पर आ गया, भारत पहले डिफेंस का सामान इंपोर्ट करता था आज एक्सपोर्ट करता है। आज हाईवे का जाल है। मेडिकल यूनिवर्सिटी तीन गुनी हो गई है जो राहुल गांधी को नजर नहीं आता।

राहुल गांधी ने कहा कि “सरकार ने 2025के बारे में बात करना बंद कर दिया है और अब 2047के सपने बेच रही है। कौन देखेगा कि देश आज क्या सामना कर रहा है? जिस पर बोलते हुए कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कांग्रेस के खून में तानाशाही है यह तानाशाही लाना चाहते हैं। जवाहर लाल नेहरू ने सिंधु नदी का 80फीसदी पानी पाकिस्तान को दे दिया जबकि हम पानी के लिए लड़ रहे हैं। इन्होंने POK दे दिया जो आज समस्या बना है। इंद्रा गांधी ने इमरजेंसी लगाकर लोगों को जेल में डाल दिया। लोगों की नसबंदी कर दी यह राहुल गांधी की कांग्रेस है।

यह भारत में ही नहीं कई देशों में हैं- अनिल विज

एनडीए सरकार के 11 साल पूरे होने पर कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने कहा मुझे अफसोस के साथ कहना पड़ रहा है कि आप मुसलमानों के खिलाफ तीन तलाक का कानून लेकर आए। मुसलमानों के खिलाफ वक्फ का कानून लेकर आए। आप इस देश में वह सब कुछ कर रहे हैं जो मुसलमानों के खिलाफ है इस पर जवाब देते हुए कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि हम तीन तलाक कानून मुस्लिम माताओं बहनों के लिए लेकर आए है उनकी जो दुर्दशा थी उसके लिए कानून लेकर आए हैं। यह भारत में ही नहीं कई देशों में हैं।

Leave a comment