Anil Vij statement on Kejriwal: दिल्ली में चुनाव है और मौजूद आम आदमी पार्टी के नेताओं पर अब मनी लॉन्ड्रिंग का कैस चलेगा। इस पर अनिल विज ने भी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अब कैस चलेगा और पूरी सच्चाई सामने आएगी कि आखिर सच्चाई क्या है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल व उनकी पार्टी बिल्कुल मुरझाई हुई है और आखिरी सांस ले रही है।
हाल ही में केजरीवाल ने कहा कि वह चौथी बार दिल्ली में सरकार बनाएंगे, जिस पर विज ने कहा कि पहलवान जब अखाड़े में नीचे गिरा हुआ होता है तब वह कहता है कि मैं ही जीत लूंगा लेकिन वह गिर चुका होता है। हरियाणा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पर रेप के आरोप लगे और हिमाचल में एफआईआर दर्ज हुई है जिस पर विज ने कहा कि आरोप काफी गंभीर है लेकिन हाईकमान इसका उचित संज्ञान लेगी।
कांग्रेस पर बरसे अनिल विज
वहीं कांग्रेस मुख्यालय के बाहर पोस्टर लगे हैं कि इस जगह का नाम स्वर्गीय मनमोहन सिंह के नाम पर रखा जाए जिस पर विज ने चुटकी लेते हुए कहा कि मनमोहन सिंह को प्रधानमंत्री होते हुए भी उनको बतौर प्रधानमंत्री काम नहीं करने दिया और उनकी सारी शक्तियां छीन ली और उनकी बुद्धिमत्ता पर अंकुश लगाकर रखा तो ऐसे में इनसे किसी प्रकार की उम्मीद नहीं करनी चाहिए।
111 किसानों के भूख हड़ताल पर बोले अनिल विज
खनौरी बार्डर पर हरियाणा में किसानों के भूख हड़ताल पर बैठने के मामले में ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने कहा कि सरकार इस पर पूरी निगाह रखे हुए है और हमारे मुख्यमंत्री इस विषय पर ध्यान दे रहे है और जो भी आवश्यक होगा, वह किया जाएगा।
Leave a comment