Haryana: एयर इंडिया का कॉर्पोरेट घर अब गुड़गांव होगा- दुष्यंत चौटाला

Haryana: एयर इंडिया का कॉर्पोरेट घर अब गुड़गांव होगा- दुष्यंत चौटाला

चंडीगढ़:  हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला इन दिनों दिल्ली दौरे पर है। इस दौरे के दौरान उन्होंने एक प्रेसवार्ता को संबोधित किया है। उन्होंने कहा कि Civil aviation का काम हो रहा है उसको रीजनल कनेक्टिविटी के तहत देश के अलग-अलग शहरों से जोड़ सकें।

उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि 1 हफ्ते का समय दिया है ताकि रूट बायबिलिटी और किस तरीके से विजिबिलिटी को बढ़ाया जा सके। इसको लेकर हमने गवर्नमेंट ऑफ इंडिया और रिलाएबल होफैसिबिल्टी को कैसे बढ़ाया जाए। कोई स्कीम्स को बदलना पड़े या कोई स्कीम नहीं बनानी पड़ेगी। उसको लेकर हम विचार कर रहे है। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि एयर इंडिया के नए इंचार्ज ने 300 करोड़ के इन्वेस्टमेंट का प्लान किया हैं।इंजीनियर ट्रेनिंग के लिए यूनिवर्सिटी के साथ किस तरीके से टाई करके, कैसे आगे बढ़ाया जाए। जीजेयू और हिसार क्लस्टर का हमने ऑप्शन दिया है

दुष्यंत चौटाला ने कहा कि वह चाहे तो किसी भी मॉडल में टाई कर सकते हैं या फिर लॉन्ग टाइम पर टाई कर सकते हैं ताकि वह अपना खुद का टेंपल जनरेट कर पाए। किस तरीके से पायलेट्स को रेगुलर ट्रेन किया जाए और किस तरीके से बेस बना पाए। एयर इंडिया ने अपने बेस को गुड़गांव शिफ्ट कर लिया है। एयर इंडिया का कारपोरेट घर अब गुड़गांव होगा लेकिन पायलट बेस, केबिन क्रु ट्रेंनिंग को लेकर अब किस तरीके से आगे बढ़ेंगे इसको लेकर हमने तो प्रपोजल दिया है

उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि एक बेस ,जो फ्लिपकार्ट का हमारा outlet  है और दूसरा सोहना के अंदर के बेस के वर्क लोड और अपने वायबिलिटी को देखकर निर्णय करें। किस तरीके से गवर्नमेंट उनके साथ लीज मॉडल पर काम करें सके और हम उनके साथ आगे बढ़ सके इसको लेकर हम काम कर रहे हैं। हेली हब को लेकर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि 25 एकड़ जमीन एचएसआईआईडीसी को लेनी है और इसको लेकर गवर्नमेंट ऑफ इंडिया से भी बात किया था। आज उन्होंने अपनी पहली रिपोर्ट सबमिट की है

Leave a comment