HARYANA: कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कांग्रेस और आप पार्टी पर जमकर साधा निशाना ‘आप पार्टी कांग्रेस के कुशासन के कारण पंजाब में आई है’

HARYANA: कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कांग्रेस और आप पार्टी पर जमकर साधा निशाना ‘आप पार्टी कांग्रेस के कुशासन के कारण पंजाब में आई है’

रोहतक:  हरियाणा के रोहतक में कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कांग्रेस और आप पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा किकांग्रेस का केंद्र का नेतृत्व कमजोर हो गया,कांग्रेस एक परिवारवादी की पार्टी रह गई। चालीस साल से एक परिवार की भक्ति में लगे हुए जो कि लोग पसंद नहीं करते है। बीमारी कहीं और है ऑपरेशन कहीं और का किया जा रहा है। कांग्रेस में बदलने की जरूरत केंद्र की नेताओं की है। प्रदेश के नेताओ के बदलने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा।

आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए जेपी दलाल ने कहा कि आप पार्टी का सब को पता है यह अन्ना हजारे के आंदोलन में खड़ी हुई है,यह सब को भ्रष्टचारी और बेईमान बताते है। जब उनके खिलाफ कोर्ट में सबूत पेश करने को कहा जाता तो हाथ जोड़ कर खड़े हो जाते है,यह जरूर है कांग्रेस के कुशासन के कारण पंजाब में आये है यह सब कुछ फ्री देने की बात करते है जनता के पैसे की बर्बादी नहीं होनी चाहिए, जिसे फ्री की जरूरत हो केवल उसे ही दी जाए। कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि जो आप मे 40-50 लोग जा रहे है। वे लोग इसलिये जा रहे है क्योंकि दूसरी पार्टियों में  उनका भविष्य नही है, हरियाणा में आम आदमी पार्टी का कोई फर्क नहीं पड़ेगा,बिजली की किल्लत पर को लेकर कहा कि सीएम ने प्रबंध कर लिए है। बिजली की किल्लत इसलिए हुई क्योंकि उस हिसाब से बिजली का उत्पादन नहीं हुआ है। जो आर्थिक उधोग चले उसमें डिमांड बढ़ गई। 

जेपी दलाल ने कहा कि हरियाणा सरकार का बिजली प्रबंधन अच्छा है सीएम ने इंतजाम कर लिए है वे कह रहे एक हफ्ते के बाद आम आदमी व किसान को कोई दिक्कत नहीं आने दी जाएगी। वहीं जेपी दलाल ने कल हुड्डा के गढ़ में बीजेपी सरकार हरियाणा प्रगति रैली करने जा रही है। इस पर कहा कि गढ़ किसी का नहीं होता है। एक समय पर पूरे देश मे कांग्रेस का गढ़ तो हमारे सिर्फ दो एमपी होते थे। लेकिन आज समय के साथ परिवर्तन होता है। हरियाणा के कृषि मंत्री ने ढाई साल प्रदेश के शासन का कार्यकाल पूरे होने पर कहा कि इस दौरान कोरोना में लोगो की जिंदगी बचाने का बड़ी समस्या रही। लोगो को सरकार की तरफ से मुफ्त वैक्सीन दी गई। फ्री राशन,दवाइयां दी।इस दौरान दुनिया मे ही आर्थिक मंदी रही है। लेकिन भारत एक उभरती हुई आर्थिक शक्ति है यह भविष्य में एक विश्व मे आर्थिक रूप से एक बड़ी शक्ति बनेगी। मनोफेस्टो के तरह काम हुआ है।

हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा इस बार किसान की फसल का दाम एमएसपी से ज्यादा मिल रहा है इसलिए किसान और दाम बढ़ने की उम्मीद से गेंहू मंडी तक लेकर नहीं आ रहे है। जो कम उत्पादन हुआ उसका फसल बीमा कम्पनी आंकलन कर रही है अगर आंकलन में कम उत्पादन हुआ तो मुआवजे का प्रवाधान किया जाएगा। इस बार फसलों में आगजनी की घटनाएं बढ़ी है इस पर उन्होंने कहा कि किसान द्वारा गेंहू के अवशेष जलाने का काम कर रहे है। जिसके कारण आग अधिक फैल सकती है। बिजली हाई वॉल्टेज लाइन से आग लग जाती थी उसका भी आंकलन किया जा रहा है। अवशेष जलाने पर किसानों पर एक्शन की बात पर कहा आग से ज्यादा नुकसान नहीं इसलिए एक्शन नहीं किया जा रहा है।

Leave a comment