Haryana: कोरोना महामारी के बाद अब लोगों को डेंगू का दंश, जनता को नहीं मिला रहा इलाज

Haryana: कोरोना महामारी के बाद अब लोगों को डेंगू का दंश, जनता को नहीं मिला रहा इलाज

फरीदाबाद: दिल्ली एनसीआर में लगातार कोरोना महामारी के बाद अब लोगों को डेंगू का दंश झेलना पड़ रहा है लेकिन लोगों को ईलाज के नाम पर केवल धक्के खाने पड़ रहे है। ये हम नहीं कह रहे बल्कि फरीदाबाद के सबसे बड़े सिविल अस्पताल बादशाह खान में भर्ती मरीज कह रहे है. यहां भर्ती मरीजों ने बताया कि यहां आने वाले मरीजों को बाहर से कराने पड़ रहे टेस्ट, लेनी पड़ रही बाहर से दवाई इलाज के नाम पर हो रही लापरवाही है।

फरीदाबाद के सिविल अस्पताल बादशाह खान के एमरजैंसी वार्ड की है जहां पर आपातकालीन वार्ड में पहुंचें। डेंगू के मरीजों को बेड के लिए धक्के खाने पड़ रहे हैं। यह हम नहीं कह रहे यह फरीदाबाद के सिविल अस्पताल बादशाह खान से आई तस्वीरें कह रही हैं। एक महिला दूसरी मरीज महिला के गुलकोज की बोतल को लेकर इधर उधर भटक रही है। लेकिन उसे आसानी से बेड नहीं मिल रहा है। बता दें कि इमरजेंसी वार्ड में एक बेड पर दो-दो मरीजों को लिटा कर इलाज कराया जा रहा है।

मीडिया को देख आनन-फानन में इस महिला को भी एक दूसरी महिला मरीज के साथ बेड पर लिटाया गया जहां इसका इलाज शुरू हो सका।  यहां भर्ती मरीजों और उनके परिजनों ने अस्पताल में मिल रहे इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए कहा कि यहां कई-  कई बार डॉक्टर और नर्सों को बुलाना पड़ता है जिसके बाद वे यहां पर आते हैं और उनका व्यवहार भी संतोषजनक नहीं होता है। इतना ही नहीं अस्पताल में भर्ती मरीजों और उनके परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि अस्पताल में भर्ती मरीजों को बाहर से टेस्ट करवाने पढ़ रहे हैं दवाइयां भी बाहर से लेने पड़ रही हैं और इलाज के नाम पर लापरवाही बरती जा रही है ।

वही जब इस बारे में फरीदाबाद सिविल अस्पताल बादशाह खान की पीएम सविता यादव से बात की गई तो उन्होंने अस्पताल में किसी भी प्रकार की लापरवाही होने को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि अस्पताल में पूरा इलाज मिल रहा है और दवाइयों की भी कोई कमी नहीं है। वहीं उन्होंने कहा कि यदि फिर भी कोई ऐसा मामला है। तो उसकी जांच की जाएगी और किसी के इलाज में कोई लापरवाही नहीं बरती जाएगी।

Leave a comment