Haryana Accident: बहादुरगढ़ में रफ्तार का कहर, 19 साल के युवक की हुई मौत

Haryana Accident: बहादुरगढ़ में रफ्तार का कहर, 19 साल के युवक की हुई मौत

Haryana Accident: बहादुरगढ़ में एक बार फिर से रफ्तार का कहर देखने को मिला है। यहां एक तेज रफ्तार फोर्ड फिगो कार का टायर फटने के बाद कार अचानक पलट गई। जिसकी वजह से उसमें सवार एक 19 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई । वहीं उसके साथ पढ़ने वाला दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों कार में सवार होकर बहादुरगढ़ पढ़ने के लिए आ रहे थे। हादसा दिल्ली -रोहतक नेशनल हाईवे पर केएमपी एक्सप्रेस वे के पुल के पास हुआ। मृतक की पहचान रोहद गांव निवासी श्याम के रूप में हुई है।

19 वर्षीय श्याम बारहवीं कक्षा का छात्र था और वह शहर के सेंचुरी स्कूल में पढ़ता था। वह अपने साथ पढ़ने वाले दोस्त हिमांशु के साथ गाड़ी में सवार होकर स्कूल की तरफ आ रहा था। जब वे केएमपी एक्सप्रेसवे के पुल के पास पहुंचे तो उनकी कार का टायर फट गया। टायर फटते ही गाड़ी अचानक पलट गई। इस हादसे में श्याम ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं उसके दोस्त हिमांशु को गंभीर चोटें आई हैं। जिसे इलाज के लिए पीजीआई रोहतक भेजा गया है। जहां उसकी हालत अब भी चिंताजनक बनी हुई है।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और श्याम के शव को पोस्टमार्टम के लिए बहादुरगढ़ के सामान्य अस्पताल भिजवाया गया। फिलहाल पुलिस ने घटना को हादसा मानते हुए आईपीसी की धारा 174 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की है। वहीं मृतक श्याम के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। 19 वर्षीय श्याम की मौत से गांव रोहित में मातम पसरा हुआ है।

Leave a comment