Haryana: 7 मेडल जीते है 2024 में जीतेंगे 50 मैडल- योगेश्वर दत्त

Haryana: 7 मेडल जीते है 2024 में जीतेंगे 50 मैडल- योगेश्वर दत्त

कैथल: हरियाणा के कैथल में क्रीडा भारती द्वारा मैराथन का आयोजन किया गया है. क्रीडा भारती द्वारा करवाई गई. इस मैराथन को पद्मश्री से सम्मानित ओलंपियन योगेश्वर दत्त ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की. साथ ही पैरा ओलंपिक खेलों के कांस्य पदक विजेता हरविंद्र सिंह विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे. इस मैराथन के आयोजक क्रीडा भारती के जिला अध्यक्ष अशोक गोयल ने बताया कि क्रीडा भारती द्वारा हर वर्ष खेल पखवाड़े के अंतर्गत यह कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं.

इस बार भी खेल पखवाड़ा 29 अगस्त से 11 सितंबर तक मनाया गया है. अशोक गोयल ने बताया कि आज मैराथन में 2500 युवा एवं युवतियों ने भाग लेना था लेकिन बारिश की वजह से 600 प्रतिभागी ही मैराथन में भाग ले सके. उन्होंने बताया कि मेजर ध्यान चंद और स्वामी विवेकानंद के आदर्शों को अपनाते हुए क्रीड़ा भारती द्वारा खेल पखवाड़ा मनाया जाता है. योगेश्वर दत्त ने कमेटी चौक से हरी झंडी दिखाकर इस मैराथन दौड़ को रवाना किया. यह मैराथन कमेटी चौक से पिहोवा चौक, करनाल रोड से लघु सचिवालय रोड, ढांड रोड से होते हुए आरकेएसडी स्कूल स्टेडियम में आकर संपन्न हुई.

योगेश्वर दत्त ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज का खिलाड़ी जागरूक हैं, युवा जागरूक हैं. इतनी बारिश में भी सैकड़ों बच्चों ने मैराथन में भाग लिया है. उन्होंने कहा कि उनका यही मकसद है कि आज हर खिलाड़ी आगे बढ़े, चाहे खेल कुश्ती का हो या कोई भी हो. उन्होंने कहा कि इस साल भी टोक्यो ओलंपिक में भारत ने 7 मैडल जीतकर देश का नाम रोशन किया है. उन्होंने कहा कि 2024 में जो ओलंपिक होगा, उसमें ज्यादा से ज्यादा मैडल आए उसके लिए खिलाड़ियों की भागीदारी होनी चाहिए. गर्व होता है जब हरियाणा की धरती से खिलाड़ी आगे बढ़ते हैं.

क्रीडा भारती द्वारा मंच प्रदान करना सराहनीय कार्य है. योगेश्वर दत्त ने कहा कि हम देश के लिए मैडल लाये। इसके लिए वह स्वयं भी अकादमी चला रहे हैं. 2024 के ओलंपिक में उनकी अकादमी के बच्चे जरूर प्रतिभागी होंगे. उन्होंने कहा कि लक्ष्य बड़ा होना चाहिए, बच्चे नशे से दूर रहें और लक्ष्य पूर्ति के लिए आगे बढ़ें. समापन अवसर पर मैराथन में पहले प्रथम स्थान आने वाले युवा ओर युवतियों को 11-11 हजार रुपये का पारितोषिक सम्मान दिया गया. दूसरे स्थान पर रहने वाले युवा युवती को 7100-7100 देकर उत्साहवर्धन किया गया. मैराथन के समापन होने पर आए हुए अतिथियों को क्रीडा भारती के जिला अध्यक्ष अशोक गोयल ने स्मृति चिन्ह भी भेंट किए.

Leave a comment