Hardeep Puri Press Conference: दीपावली तक 60 प्रतिशत घरेलू उड़ानें होगी शुरू, एयर इंडिया के निजीकरण पर सोच रही सरकार- हरदीप पुरी

Hardeep Puri Press Conference: दीपावली तक 60 प्रतिशत घरेलू उड़ानें होगी शुरू, एयर इंडिया के निजीकरण पर सोच रही सरकार- हरदीप पुरी

नई दिल्ली: दीपावली तक घरेलू उड़ानें 55-60 प्रतिशत शुरू हो जाएगी. हम एयर इंडिया के निजीकरण के बारे में भी सोच रहे है. यह जानकारी केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप पुरी ने प्रेस को संबोदित करते हुए दी. केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि इस कोरोना के संकट में विदेशों में रह रहे करीब ढाई लाख लोगों को भारत में लाया गया है. मिशन वंदे भारत के तहत भारतीयों को वापिस लाया गया है. सबसे ज्यादा भारतीय दुबई और यूएई से आए है. अमेरिका से भी करीब 30 हजार भारतीय वापिस आए है.

केन्द्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने बताया कि वंदे भारत मिशन के तहत एयर फ्रांस एयरलाइन 18 जुलाई से एक अगस्त के बीच दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरू से पेरिस के लिए 28 उड़ानों का संचालन करेगी. जबकि अमेरिकी एयरलाइंस की 18 उड़ानें 17 से 31 जुलाई के बीच भारत आएंगी. उन्होंने बताया कि इसके अलावा जर्मनी से भी बातचीत चल रही है. बता दें कि भारत ने 25 मार्च से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर रोक लगा रखी है. उसके बाद से घरेलू उड़ानों पर भी रोक लगा दी थी. 25 मई के बाद से उड़ानें शुरू की गई थी.

हरदीप सिंह पुरी ने एयर इंडिया के निजीकरण पर बोलते हुए कहा कि एयर इंडिया का निजीकरण जरूरी है, और सरकार इस दिशा में काम कर रही है. मंत्री ने कहा कि विदाउट पे कर्मचारियों को लीव पर सभी एयरलाइंस कंपनियां भेज रही हैं, क्योंकि यह उनकी मजबूरी है. सरकार उस स्थिति में नहीं है कि एयरलाइंस कंपनियों को बड़ी आर्थिक मदद कर सके.एयर इंडिया के CMD राजीव बंसलका कहना है कि कोरोना संकट की वजह से एयरलाइंस को भारी नुकसान हो रहा है. खर्च कम करने के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं, जिसमें से एक कर्मचारियों की संख्या में कटौती भी है. उन्होंने कहा कि कंपनी अपने कुछ कर्मचारियों के पोस्ट रिटायरमेंट पर भी विचार कर रही है.

 

Leave a comment