Hardeep Puri On Domestic Flights: 25 मई से शुरू होगी हवाई यात्रा, मेट्रो और नॉन मेट्रो शहरों के लिए अलग होंगे नियम- हरदीप पुरी

Hardeep Puri On Domestic Flights: 25 मई से शुरू होगी हवाई यात्रा, मेट्रो और नॉन मेट्रो शहरों के लिए अलग होंगे नियम- हरदीप पुरी

नई दिल्ली: चौथे लॉकडाउन में छूट मिलने के बाद देश धीरे-धीरे सामान्य हालातों की ओर बढ़ रहा है. देश में बस, ऑटो, ट्रेन और हवाई यात्राएं भी शुरू होने जा रही है. केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप पुरी ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि 25 मई से घरेलू उड़ाने शुरू हो रही है. यह उड़ाने कुछ शर्तों के साथ शुरू की जाएगी. केन्द्र सरकार पूरी तरह से इस संकट की घड़ी में हर चुनौती के लिए तैयार है. केन्द्र इस संकट की घड़ी में वंदे भारत मिशन के तहत मजदूरों को दूसरे देशों से भी वापिस लाया गया है. वंदे भारत मिशन के तहत करीब 20 हजार लोगों को भारत वापिस लाया गया है.

हरदीप पुरी ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि वंदे भारत मिशन के तहत अभी तक 20 हजार भारतीयों को वापस लाया जा चुका है. हालांकि, कुछ देश लोगों को वापस लाने की इजाजत नहीं दे रहे हैं.ऐसे में परेशानी आ रही है. मंत्री बोले कि अभी लोगों को वापस लाने की रफ्तार बढ़ेगी. साथ ही केन्द्रीय मंत्री ने मेट्रो टू मेट्रो शहरों में कुछ नियम होंगे, मेट्रो टू नॉन मेट्रो शहरे के लिए अलग नियम होंगे. मेट्रो शहरों में दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई जैसे शहर शामिल होंगे. केंद्रीय मंत्री ने बताया कि शुरुआती तौर पर एयरपोर्ट का एक तिहाई हिस्सा ही शुरू होगा.किसी भी फ्लाइट में खाना नहीं दिया जाएगा. केन्द्रीय मंत्री ने बताया कि इस तरह के कदम उठाना बहुत ही जरूरी है.

अब जानकारी देते है सरकार की ओर से दिए गए दिशा- निर्देशों की...

1. यात्रियों को फ्लाइट के वक्त से दो घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचना होगा.

2.हर यात्री को आरोग्य सेतु ऐप रखना जरूरी होगा.

3.जिनकी फ्लाइट को चार घंटे हैं, उन्हें ही एयरपोर्ट पर एंट्री मिलेगी.

4.यात्रियों को मास्क, ग्लव्स पहनना जरूरी. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी जरूरी.

5.इसके अलावा एयरपोर्ट, विमान के कर्मचारियों को PPE किट पहनना होगा.

6. फ्लाइट के अंदर भी कई तरह की सतर्कता बरती जाएगी.

केन्द्रीय मंत्री ने जानकारी देते हुए कहा कि अभी मंत्रालय घरेलू उड़ानें शुरू कर रहा है. अभी बाहर की उड़ानों के लिए समय लगेगा. केन्द्र सरकार की ओर से दिए गए दिशा-निर्देशों का पालन करना भी जरूरी होगा. बताया जा रहा है कि जल्द ही देश में पैसेनजर ट्रेनों की सेवाएं भी शुरू होने जा रही है. सरकार इसकी तैयारी में जुट गई है.

 

 

Leave a comment