Happy Birthday Vinod Khanna : दिग्गज अभिनेता विनोद खन्ना का जन्मदिन आज, जानें उनसे जुड़ी कुछ बातें

Happy Birthday Vinod Khanna : दिग्गज अभिनेता विनोद खन्ना का जन्मदिन आज, जानें उनसे जुड़ी कुछ बातें

नई दिल्ली :बॉलीवुड इंडस्ट्री के माने हुए एक्टर विनोद खन्ना का आज जन्मदिन है. विनोद खन्ना का जन्म 6 अक्टूबर 1946 को पाकिस्तान में हुआ था. विनोद खन्ना ऐसे ऐवरग्रीन एक्टर थे जिन्होनें फिल्म इंडस्ट्री को एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी हैं. आज उनके जन्मदिन पर जानते है उनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें.

आपको बता दें कि, आज दिग्गज अभिनेता विनोद खन्ना का जन्मदिन है. वहीं विनोद खन्ना आज भले ही हमारे बीच नहीं लेकिन वह अपनी फिल्मों के जरिए फैंस के दिलों में हमेशा जिंदा रहेंगे. विनोद खन्ना के पिता का कपड़ों और केमिकल बनाने का कारोबार था. वहीं हिंदोस्तान औक पाकिस्तान बंटवारे के बाद उनका परिवार पेशावर से मुंबई चला आया था. विनोद खन्ना ने अपनी स्कूलिंग मुंबई के सेंट मैरी स्कूल से की थी.

वहीं 1957 में उनका परिवार दिल्ली आ गयाथा. इसके बाद विनोद खन्ना की बाकी की स्कूलिंग दिल्ली पब्लिक स्कूल में हुई. तीन साल बाद उनका परिवार फिर से मुंबई चला गया. बता दे कि, कॉलेज से विनोद खन्ना ने थियेटर में काम करना शुरू कर दिया था. जिसके बाद उनकी मुलाकात गीतांजलि से हुई. वही गीतांजलि विनोद खन्ना की पहली पत्नी थीं. उन्होनें फिल्म 'मन का मीत' से हिंदी सिनेमा में कदम रखा था.

इस फिल्म में हीरो सुनील दत्त और खलनायक की भूमिका में विनोद खन्ना थे.   बता दें कि, फिल्मों में लगातार सफलता मिलने के बाद उन्होंने गीतांजलि से शादी की और दोनों के दो बच्चे अक्षय खन्ना और राहुल खन्ना हुए. विनोद खन्ना ने अपने फिल्मी करियर में 150 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है.

Leave a comment