Gunjan Saxena-The Kargil Girl Movie Review : शानदार कहानी और इमोशन्स से भरपूर जाह्नवी कपूर की गुंजन सक्सेना- द कारगिल गर्ल , यहां पढ़ें रिव्यू

Gunjan Saxena-The Kargil Girl Movie Review : शानदार कहानी और इमोशन्स से भरपूर जाह्नवी कपूर की गुंजन सक्सेना- द कारगिल गर्ल , यहां पढ़ें रिव्यू

नई दिल्ली . 
 
फिल्म - गुंजन सक्सेनाः द कारगिल गर्ल
स्टार कास्ट - जाह्नवी कपूर, पंकज त्रिपाठी, अंगद बेदी, विनीत कुमार सिंह, मानव विज
डायरेक्टरः शरण शर्मा 
 
बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर की फिल्म 'गुंजन सक्सेनाः द कारगिल गर्ल' 12 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है. 'गुंजन सक्सेना -द करगिल गर्ल ' भारत की पहली एयरफोर्स पायलट गुंजन का बायोपिक है. गुंजन सक्सेना ने साल 1991 में पाकिस्तान संग हुए कारगिल युद्ध के दौरान बहुकों की जान बचाई थी, जिस कारण उन्हें द कारगिल गर्ल के नाम से भी जाना जाता है. इस फिल्म में जाह्ववी कपूर गुंजन सक्सेना के किरदार में अपना भरपूर जोश दिखाती नजर आ रही हैं. यहां पढ़ें जाह्ववी कपूर की 'गुंजन सक्सेना -द करगिल गर्ल' का रिव्यू. (Gunjan Saxena-The Kargil Girl Review In Hindi)
 
 
गुंजन सक्सेना -द करगिल गर्ल मूवी रिव्यू  (Gunjan Saxena Review)
 
फिल्म में गुंजन सक्सेना का लाईफ का बहुत ही खूबसूरती से पर्दे पर उभारा गया है. फिल्म की कहानी की शुरुआत होती है गुंजन सक्सेना के उन दिनों से जब एक पायलट बनने का सपना अपनी आंखों में संजोए दुनिया की बातों को इग्नोर मारते हुए मेहनत करती रहती हैं. हालांकि इस दौरान उन्हें अपने पिता का भरपूर सहयोग मिलता है. फिल्म में एक्टर पंकज त्रिपाठी उनके पिता का किरदार निभा रहे हैं. फिल्म में जाह्नवी कपूर और पंकज त्रिपाठी के बीच बाप-बेटी के तौर पर जुगलबंदी काफी शानदार दिखाई गई है.
 
गुंजन अपनी पढ़ाई के साथ-साथ पायलट बनने के लिए हर संभव कोशिश करती हैं, इस बीच एक लड़की होने की वजह से उन्हें दुनिया वालों से कई बातें भी सुननी पड़ती है. इसके बावजूद वो हिम्मत नहीं हारती और एक दिन उन्हें अपना सपना पूरा करने का सुनहरा मौका मिलता है और वो किस्मत आजमाने पहुंच जाती हैं, जहां उनकी हाइट और वेट उनके लिए रोड़ा बन जाता है, लेकिन वो उस दिक्कत को भी अपने जोश से पार कर लेती हैं. लेकिन पायलट बनने के बावजूद उन्हें एक महिला होने के नाते पुरुषों के बीच कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा है, लेकिन वो बिना हार मानें हर चुनौती का सामना करते हुए कारगिल युद्ध में अपने साहसी कामों से कारगिल गर्ल बन जाती हैं. फिल्म में खास बात यह है कि इसमें किसी तरह का कोई लव, रोमांस या ओवर ड्रामा देखने को नहीं मिल रहा हैं. 

Leave a comment