GUJRAT: दर्दनाक सड़क हादसे में 15 लोगों की मौत, पीएम मोदी ने किया मुआवजे का ऐलान

GUJRAT: दर्दनाक सड़क हादसे में 15 लोगों की मौत, पीएम मोदी ने किया मुआवजे का ऐलान

नई दिल्ली:  गुजरात के सूरत में देर रात एक दर्दनाक सड़क हदासा हो गया. जहां एक ट्रक अनियंत्रित होकरफुटपाथ पर सो रहे 18 लोगों को कुचल दिया. इस हादसे में 15 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं कई लोग घायल हो गए है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को पास अस्पताल में भर्ती करा दिया.

इस घटना को लेकर पीएम मोदी ने दुख जताया है. पीएम मोदी ने कहा कि सूरत में एक ट्रक दुर्घटना के कारण जान का नुकसान दुखद है. मेरे विचार शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं. इसके साथ ही उन्होंने घायलों के जल्द से जल्द ठीक होने की प्रार्थना है. इसके साथ ही प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से ​​प्रत्येक को 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि, सूरत में दुर्घटना के कारण जान गंवाने वालों के परिजनों को दी जाएगी. प्रत्येक घायल को 50,000 रुपये दिए जाएंगे:

पुलिस के मुताबिक इस हादसे में सूरत के कोसांबा में एक ट्रक के पलट जाने से 13 लोगों की मौत हो गई. पुलिस का कहना है सभी मृतक मजदूर हैं और वे राजस्थान से हैं. वहीं पुलिस ने सभी घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती करा दिया है. जहां उनका इलाज चल रहा है. वहीं 5 लोगों की हालात गंभीर बनी हुई है. मरने वालों की संख्या में इजाफा हो सकता है.

इस हादसे में गुजरात के सीएम विजय रूपानी ने दुख व्यक्त किया. साथ ही उन्होंने कहा सूरत में हुए हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की.

Leave a comment