GUJARAT: हम सभी गुजराती को अच्छी और फ्री शिक्षा देंगे- सीएम अरविंद केजरीवाल

GUJARAT: हम सभी गुजराती को अच्छी और फ्री शिक्षा देंगे- सीएम अरविंद केजरीवाल

अहमदाबाद: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने इन दिनों गुजरात दौरे पर है। इस दौरान उन्होंने एक प्रेसवार्ता को संबोधित किया है। उन्होंने कहा कि आज गुजरात में हमने शिक्षा व्यवस्था ठीक करने की गारंटी दी है। गुजरात में एक तरफ निजी स्कूल है जो कभी भी फीस बढ़ा कर लोगों को लूटने का काम कर रहें और दूसरी तरफ सरकारी स्कूल की बहुत बुरी हालत है। दिल्ली में हमने निजी और सरकारी स्कूल को ठीक किया है।

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि गुजरात में हमारी सरकार बनेगी तो हम सभी गुजराती को अच्छी और फ्री शिक्षा देंगे। सरकारी स्कूल को बहुत अच्छा बनाया जाएगा और बहुत बड़े स्तर पर नए स्कूल खोले जाएंगे। उन्होंने कहा कि सभी निजी स्कूल का ऑडिट कराया जाएगा और जिन निजी स्कूलों ने पहले अधिक फीस ली है उसे वापस कराया जाएगा।

सीएम केजरीवाल ने कहा भविष्य में कोई भी निजी स्कूल बिना सरकार के अनुमति के फीस नहीं बढ़ा सकता है। शिक्षकों को स्थायी करेंगे और सारे रिक्त स्थानों को भरा जाएगा। फ्री बिजली भी दी जाएगी। इससे पहले उन्होंने केजरीवाल ने केंद्र सरकार को प्रस्ताव भी दिया है। उन्होंने कहा कि मैं केंद्र सरकार को प्रस्ताव देना चाहता हूं कि आप राजनीति एक तरफ रखें और हमारी सेवाओं का इस्तेमाल कीजिए। हम, आप और देश के 130 करोड़ लोग मिलकर देश के स्कूलों को ठीक करेंगे। इसको फ्रीबी नहीं कहना चाहिए, अच्छी शिक्षा देना फ्रीबी नहीं है।

Leave a comment