rahul gandhi news: राहुल गांधी को मिली 2 साल की सजा, सेशन कोर्ट ने ठहराया दोषी

rahul gandhi news: राहुल गांधी को मिली 2 साल की सजा, सेशन कोर्ट ने ठहराया दोषी

rahul gandhi news (सूरत):  गुजरात के सूरत ज़िला अदालत ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को उनकी कथित 'मोदी सरनेम' टिप्पणी को लेकर दायर आपराधिक मानहानि मामले में दोषी ठहराया है। बता दें कि आज सूरत जिला अदालत उनके कथित 'मोदी सरनेम' टिप्पणी के खिलाफ आपराधिक मानहानि के मामले में आदेश पारित कर सकती है।

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को मामले में 2 साल कैद की सज़ा सुनाई गई। इसके बाद फिर उन्हें ज़मानत मिल गई। सूरत ज़िला अदालत ने आज राहुल गांधी को उनकी कथित 'मोदी सरनेम' टिप्पणी को लेकर दायर आपराधिक मानहानि मामले में दोषी ठहराया था। इस फैसले के बाद राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि "मेरा धर्म सत्य और अहिंसा पर आधारित है। सत्य मेरा ईश्वर है, अहिंसा इसे प्राप्त करने का साधन है- महात्मा गांधी।"

केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि राहुल गांधी जो भी बोलते हैं उससे सिर्फ नुकसान ही होता है। उनकी पार्टी को तो नुकसान होता ही है, ये देश के लिए भी अच्छा नहीं है। कांग्रेस के कुछ नेताओं ने आज भी मुझे बताया कि राहुल गांधी के रवैये से सब खराब हो गया। उनकी पार्टी भी डूब रही है।

 

Leave a comment