‘आपको फ्री बिजली देने वाली सरकार चाहिए या पैसे खाने वाली सरकार? अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर जमकर साधा निशाना

‘आपको फ्री बिजली देने वाली सरकार चाहिए या पैसे खाने वाली सरकार?  अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर जमकर साधा निशाना

राजकोट:  दिल्ली के सीएम और आप पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने गुजरात के राजकोट में एक रैली को संबोधित किया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले 450 बच्चों का IIT में दाखिला हुआ। उन्होंने कहा कि 5 साल में दिल्ली के सरकारी स्कूलों का इतना शानदार इंतज़ाम हो सकता है तो BJP ने 27 सालों में यह काम क्यों नहीं किया? वे बस सत्ता में लूटने के लिए आए थे।

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आजकल इतनी महंगाई हो गई है कि अगर घर में कोई बीमार हो जाए तो घर-जायदाद सब बिक जाते हैं। दिल्ली में अगर किसी को बुख़ार हो जाए या बड़ी बीमारी पर 40-50 लाख का ख़र्च भी आए, हमने सारा इलाज फ्रीकर दिया है। उन्होंने कहा कि भाजपावाले आपको फ्रीबिजली नहीं देंगे क्योंकि ये सारे पैसे खा जाते हैं। आपको फ्रीबिजली देने वाली सरकार चाहिए या पैसे खाने वाली सरकार चाहिए?अगर आपको फ्रीबिजली चाहिए तो आम आदमी पार्टी को वोटदीजिए। हम आपको 24 घंटे फ्री बिजलीदेंगे।

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सभी पार्टियों ने देश के लोगों को धोखा दिया है। मैंने कसम खाई है कि मैं देश के एक-एक बच्चे को अच्छी शिक्षा दिला कर रहूंगा, चाहे वो ग़रीब का बच्चा हो या अमीर का। उन्होंने कहा कि भाजपाके गुंडे हमारे कार्यकताओं को पीट रहे हैं, हमारी एलईडी वैनतोड़ रहे हैं। भाजपाइस तरह गुंडागर्दी करके चुनाव जीतना चाहती है। मैं कह रहा हूं कि हमने स्कूल-अस्पताल बना दिए। आप भी अपने काम गिना दो, लेकिन BJP ने 27 साल में कुछ किया ही नहीं है।

Leave a comment