अफगानिस्तान में फंसे 120 भारतीय नागरिक पहुंचे अपने देश, नागरिकों ने लगाए भारत माता की जय के नारे

अफगानिस्तान में फंसे 120 भारतीय नागरिक पहुंचे अपने देश, नागरिकों ने लगाए भारत माता की जय के नारे

नई दिल्ली: अफगानिस्तान की हालत बद से बदत्तर हो गई है. इसको देखते हुए भारत सरकार ने अपने नागरिकों वापस लाने का सिलसिला शुरु कर दिया है. इसके साथ ही भारतीय वायुसेना के विमान ने  मंगलवार की सुबह 120 भारतीयों नागरिकों को लेकर काबुल से भारत पहुंचे. इस विमान में भारतीय राजदूत रूद्रेंद्र टंडन भी शामिल थे.

120 भारतीयों नागरिकों के साथ विमान गुजरात के जामनगर में लैंड हुआ था. इसके साथ ही भारतीय दूतवास भी शामिल थे. वापिस आए भारतीय नागारिकों को माला पहनाकर जोरदास स्वागत हुआ. इसके साथ बसों में बैठकर इन नागरिकों ने भारत माता की जय के नारे भी लगाए. अफगानिस्तान में भारत के अभी कई लोग फंसे हुए है. राजधानी काबुल की एक फैक्ट्री में करीब 1 दर्जन से ज्यादा लोग फंसे हुए है उन सभी लोगों ने भारत सरकार से अपील की है जल्द से जल्द हमें यहां से निकलें. उनका कहना है कि कि कंपनी के मालिक ने उनके पासपोर्ट भी रख लिए हैं.

आपको बता बता दें कि लगभग पूरे अफगानिस्तान पर तालिबान ने अपना कब्जा जमा रहा है. वहीं देश के राष्ट्रपति भी देश छोड़ कर भाग गए है. जिसके बाद जनता में डर का माहौल पैदा हो गया है. एयरपोर्ट पर लाखों की संख्या लोग इकट्ठा हो गए है. लोग रनवे से विमान तक लटक रहे हैं. वहीं तालिबानियों ने सड़क से लेकर प्रेडेंशियल पैलेस पर भी कब्जा कर लिया है.

Leave a comment