Gujarat: नए सीएम के लिए बीजेपी विधायक दल की बैठक आज, क्या हो सकता है बड़ा उलटफेर

Gujarat: नए सीएम के लिए बीजेपी विधायक दल की बैठक आज, क्या हो सकता है बड़ा उलटफेर

नई दिल्ली: अगले वर्ष दिसंबर में गुजरात में विधानसभा चुनाव होने वाले है. इससे पहले एक बड़ा उलटफेर हो गया है. राज्य के मुख्यमंत्री ने विजय रूपाणी ने इस्तीफा दे दिया है. जिसके बाद गुजरात की राजनीति संग्राम शुरू हो गया है. अब विजय रुपाणी के इस्तीफा देने के बाद गुजरात का अगला मुख्यमंत्री कौन हो, इसका फैसला करने के लिए बीजेपी ने आज विधायक दल की बैठक बुलाई है.विजय रूपाणी के इस्तीफे के बाद नए मुख्यमंत्री के नाम पर चर्चाएं बहुत जोरों पर है.

मुख्यमंत्री पद को लेकर कई नाम आगे चल रहे हैं. लेकिन इससे इनकार नहीं किया जा सकता है क्योकि नए मुख्यमंत्री को लेकर बीजेपी एक बार फिर उलटफेर कर सकती है. क्योकि बता दें कि इससे पहले जब विजय रूपाणी को पिछली बार सीएम बनाया गया था, तब नितिन पटेल का नाम इसके लिए आगे चल रहा था. हालांकि, बाद में जब सीएम के नाम की घोषणा की गई, तब विजय रूपाणी के नाम का ऐलान हुआ.

बीजेपी का अगला मुख्यमंत्री कौन बनेगा, यह तो विधायक दल की बैठक में ही तय होगा, लेकिन इसके लिए रेस में कई नाम बताए जा रहे हैं. डिप्टी सीएम नितिन पटेल, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया, केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला, प्रफुल पटेल, गोरधन जड़फिया का नाम शामिल है.

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी को पार्टी ने पर्यवेक्षक बनाया है. अहमदाबाद पहुंचने पर नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि हम यहां गुजरात के अगले मुख्यमंत्री के नाम पर आगे की चर्चा करने आए हैं. हम पहले प्रदेश अध्यक्ष और पार्टी के अन्य नेताओं के साथ चर्चा करेंगे.

Leave a comment