अहमदाबाद में बन रहे साबरमती बुलेट ट्रेन स्टेशन में लगी भीषण आग, दमकल विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू

अहमदाबाद में बन रहे साबरमती बुलेट ट्रेन स्टेशन में लगी भीषण आग, दमकल विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू

Sabarmati Bullet Train Station Fire: गुजरात के अहमदाबाद में बन रहे साबरमती बुलेट ट्रेन स्टेशन में आज 8 फरवरी की सुबह आग लग गई। आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की 13 गाड़ियां मौके पर पहुंची। जिसके बाद दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया। इस हादसे में अभी तक किसी के घायल होने की खबर सामने नहीं आई है।

इसी बीच, दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि साबरमती बुलेट ट्रेन स्टेशन पर आज सुबह 6:30 बजे आग लगने की खबर मिली थी। जिसके बाद दमकल विभाग की 13 गाड़ियां मौके पर पहुंची। वहां मौजूद लोगों ने बताया कि फायर ब्रिगेड को आग पर काबू पाने में दो घंटे से भी ज्यादा का समय लगा।

नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड का बयान 

इस हादसे के बाद नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NHSRLC) ने अपना एक बयान जारी किया गया है। NHSRLC का कहना है कि अहमदाबाद में बन रहे साबरमती बुलेट ट्रेन स्टेशन के एक हिस्से की छत पर लगी शटरिंग में आग लगी थी। उन्होंने कहा कि शायद आग लगने का कारण वेल्डिंग स्पार्क हो सकता है। लेकिन असली कारष जांच के बाद भी सामने आएगा। NHSRLC ने ये भी बताया कि इस हादसे में किसी के घायल होने की कोई सूचना नहीं मिली है।

क्या है मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट?

बता दें, साबरमती बुलेट ट्रेन 508 किलोमीटर लंबी मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना का हिस्सा है। इस प्रोजेक्ट में गुजरात (352 किमी) और महाराष्ट्र (156 किमी) का हिस्सा शामिल हैं। जिसमें मुंबई, ठाणे, विरार, बोईसर, वापी, बिलिमोरा, सूरत, भरूच, वडोदरा, आनंद/नडियाद, अहमदाबाद और साबरमती में कुल 12 स्टेशनों की योजना बनाई गई है।

Leave a comment