AIR POLLUTION: प्रदूषण को कंट्रोल करने लिए लॉन्च की ‘Green Delhi App’

AIR POLLUTION: प्रदूषण को कंट्रोल करने लिए लॉन्च की ‘Green Delhi App’

दिल्ली:  दिल्ली में प्रदूषण को काबू में करने के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ग्रीन दिल्ली ऐप का शुभारंभ किया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस ऐप के जारिए प्रदूषण संबंधी कोई भी शिकायत और वीडियो किया जा सकता है. इस ऐप पर वीडियो अपलोड होने के बाद उससे सख्ती से निपटा जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस ऐप पर सभी विभागों की भागीदारी होगी और जिस किसी से संबंधित शिकायत होगी, उसी के पास तुरंत चली जाएगी.

आइए आपको बताते है ये ऐप प्रदूषण रोकने में कैसे सहायता करेगा

इस ऐप के जारिए मिलने वाली सभी शिकायतों के निपटारे के लिए एक समय सीमा होगी. इसके अंतर्गत आने वाले सभी विभाग को शिकायत का निपटारा करना पड़ेगा. दिल्ली ग्रीन ऐप से प्रदूषणसंबंधित विभाग जुड़े रहेंगे और प्रदूषण से सबंधित कोई भी शिकायत आने पर वह स्वयं ही संबंधित विभाग को चली जाएगी. इस ऐप में प्रदूषण से संबधित विभाग के नोडल अफसर और कई अधिकारी जुड़े रहेंगे. यह एप फोटो और वीडियो शिकायत पर आधारित होगा. इसके साथ ही अगर इस पर वीडियों या फोटो अपलोड होने के बाद कोई कार्रवाई नहीं हुई तो उससे संम्बधित अधिकारी पर कार्रवाई की जाएगी.

आपको बता दें कि दिल्ली में प्रदूषण को लेकर राज्य सरकार कई सख्त उठा रहा है. दिल्ली में गुरुवार को वायु का स्तर काफी खराब श्रेणी में पहुंच गई है.

Leave a comment