अब 4 साल में मिलेगी ऑनर्स डिग्री! UGC का बड़ा फैसला

अब 4 साल में मिलेगी ऑनर्स डिग्री! UGC का बड़ा फैसला

नई दिल्लीदेश में पढ़ने वाले बच्चों के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दें लंबे वक्त से चल रही चर्चा के बीच अब सरकार ने देश में नई शिक्षा नीति का ड्राफ्ट तैयार कर लिया है। इसकी घोषणा देश में सोमवार यानी 12 दिसंबर को की जाएंगी। इस नीति में बच्चों के लिए सरकार ने बहुत से बदलाव किए है।

तीन साल में डिग्री और चार साल में ऑनर्स डिग्री का प्लान
यूजीसी के अनुसार, 'जो छात्र तीन साल में ग्रेजुएशन करना चाहते हैं, उन्हें 120 क्रेडिट (अकादमिक घंटों की संख्या के माध्यम से मापा जाता है) प्राप्त करने होंगे जबकि चार साल में यूजी ऑनर्स की डिग्री के लिए चार साल में 160 क्रेडिट हासिल करने होंगे।'

रिसर्च ऑन र्सडिग्री का भी ऑप्शन

वहीं, अगर कोई छात्र रिसर्च स्पेश लाइजेशन करना चाहते हैं तो उन्हें अपने चार साल के कोर्स में एक रिसर्च प्रोजेक्ट शुरू करना होगा। इससे उन्हें रिसर्च स्पेशलाइजेशन के साथ ऑनर्स की डिग्री मिलेगी, फिलहाल छात्रों को तीन साल के यूजी कोर्स को पूरा करने के बाद ऑनर्स डिग्री मिलती है। यूजीसी के मुताबिक, "जो छात्र पहले से पढ़ रहे हैं और मौजूदा च्वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम (CBCS) के अनुसार तीन साल के UG प्रोग्राम में हैं, वे चार साल के अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम को आगे बढ़ाने के लिए पात्र हैं। विश्वविद्यालय उन्हें प्रोग्राम में बदलाव के लिए  ब्रिज कोर्स (ऑनलाइन) का ऑप्शन देगा।

मल्टीपल एंट्री-एग्जिट का मौका

FYUP, छात्रों को मल्टीपल एंट्री-एग्जिट का ऑप्शन देगा। वे तीन साल से पहले कोर्स छोड़ देते हैं, तो उन्हें बाहर निकलने के तीन साल के भीतर फिर से शामिल होने की परमिशन दी जाएगी, हालांकि ऐसे छात्रों को डिग्री के लिए 07 साल के अंदर अपनी पढ़ाई पूरी करनी होगी। 

बता दें कि यूजीसी ड्राफ्ट के अनुसार, FYUP के लिए करिकुलम में प्रमुख स्ट्रीम कोर्स, माइनर स्ट्रीम कोर्स, अन्य विषयों के पाठ्यक्रम, लैंग्वेज कोर्स, स्किल कोर्स और एनवायरनमेंट एजुकेशन कोर्स, भारत को समझना, डिजिटल और टेक्नोलॉजिकल समाधान, स्वास्थ्य और कल्याण, योग शिक्षा, और खेल और फिटनेस कोर्स का एक सेट है। दूसरे सेमेस्टर के आखिर में, छात्र अपने चुने हुए प्रमुख को जारी रखने या अपने प्रमुख को बदलने का फैसला कर सकते हैं।

Leave a comment