PoK पर आर्मी चीफ मनोज मुकुंद नरवणे के बयान पर बोली सरकार

PoK पर आर्मी चीफ मनोज मुकुंद नरवणे के बयान पर बोली सरकार

पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर पर सरकार के आदेश के बाद कभी भी ऐक्शन लेने वाले आर्मी चीफ मनोज मुकुंद नरवणे के बयान के बाद केंद्र सरकार ने बड़ा बयान दिया है।

आर्मी चीफ के बयान का समर्थन करते हुए केंद्र सरकार ने कहा कि वह इसपर गौर करेगी। राज्य मंत्री नाइक ने आज कहा, इनका तो जज्बा यही है। इनका ये बोलना गलत नहीं है पर सरकार इस बात पर निश्चित तौर से गौर करेगी।

आर्मी चीफ ने PoK पर कहा था-  जनरल नरवणे ने बड़ा बयान देते हुए कहा था कि सरकार का आदेश मिलने पर हम कभी भी ऐक्शन ले सकते हैं। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए PoK के भविष्य को लेकर कहा कि यह भारत का हिस्सा बन सकता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि इसका फैसला केंद्र सरकार को ही लेना है। एलओसी पर पाकिस्तान की साजिश पर आर्मी चीफ ने कहा कि इंटेलिजेंस इनपुट और सेना की तत्परता के जरिए हम पाक की साजिशों को ध्वस्त करने में कामयाब हो रहे हैं।

Leave a comment