Google Play Store Removed Paytm : गूगल प्ले स्टोर से हटाया गया 'पेटीएम ऐप', जानें क्या है इसकी वजह

Google Play Store Removed Paytm : गूगल प्ले स्टोर से हटाया गया 'पेटीएम ऐप', जानें क्या है इसकी वजह

नई दिल्ली :  मशहूर ऐपPaytm गूगल प्ले स्टोर से हटा दिया गया है. वहीं पेटीएम गूगल की कुछ पॉलिसीज का उल्‍लंघन कर रही थी जिसकी वजह से उसे गूगल प्ले स्टोर से हटा दिया गया था. साथ ही पेटीएम ने एक बयान में कहा है कि, ग्राहक उसकी ऐप का इस्‍तेमाल जारी रख सकते हैं और उनका पैसा सुरक्षित है.

आपको बता दें कि, पेटीएम के बाकी ऐप्‍स जैसे की Paytm Money और Paytm Mall अब भी गूगल प्‍ले स्टोर पर बरकरार हैं. वहीं भारत मेंPaytm के 50मिलियन मंथली ऐक्टिव यूज़र्स हैं. साथ ही गूगल ने कहा है कि, प्ले स्टोर ऑनलाइन कसीनो और दूसरे गैंबलिंग ऐप को भारत में पॉलिसी वायलेशन की वजह से इजाज़त नहीं देता है.

वहीं Paytm  ऐप पर फैंटेसी स्पोर्ट्स का प्रचार किया जाता है. जिसमें गैंबलिंग होती है. शायद यही वजह है कि, कंपनी ने पॉलिसी का हवाला देते हुए भी इसे हटा लिया है.साथ ही पिछले कुछ दिनों से लगातार पेटीएम पर पेटीएम क्रिकेट लीग का प्रचार दिखाया जा रहा है. कंपनी का दावा है कि, कस्टमर्स इसमें हिस्सा लेकर करोड़ों रुपये जीत सकते हैं.

Leave a comment