Google Play Store Removed 17 Apps : गूगल प्ले स्टोर से हटाए गए 17 ऐप्स, जानें वजह

Google Play Store Removed 17 Apps : गूगल प्ले स्टोर से हटाए गए 17 ऐप्स, जानें वजह

नई दिल्ली :गूगल प्ले स्टोर ने एक बार फिर ऐप रिमूव किए है. इस बार गूगल प्ले स्टोर ने 17 ऐपहटाए है. वहीं ये सभी 17 ऐप्स भी Joker मेलवेयर फैला रहे थे, जिसे Bread मेलवेयर भी कहा जाता है. कैलिफोर्निया स्तिथ Zscaler सिक्युरिटी रिसर्चर्स ने इन ऐप्स में छिपे मेलवेयर्स का पता लगाया है.

आपको बता दें कि, गूगल इससे पहले भी कई ऐप्स रिमूव कर चुका है. वहीं इस बार ये ऐप्स हटाए जाने की वजह ये है कि, ये स्पाइवेयर यूजर्स के फोन के SMS मैसेज, कॉन्टैक्ट लिस्ट और डिवाइस की अहम जानकारियां चुरा लेता है. इसके अलावा यूजर्स के WAP सर्विक की जानकारी भी चुरा लेते हैं. बता दें कि, इन खतरनाक ऐप्स के करीब 1,20,000 से ज्यादा डाउनलोड्स थे.

वहीं Zscaler सिक्योरिटी ने कहा कि, ‘इन स्पाईवेयर ऐप्स को मैसेज, कॉन्टैक्ट लिस्ट, डिवाइस इन्फ़ॉर्मेशन जैसे डेटा चोरी करने के लिए डिज़ाइन किया गया था. साथ ही इतना ही नहीं यह ऐप्स बिना यूज़र्स को अगाह किए वायरलेस ऐप्लिकेशन प्रोटोकॉल यानी WAP सर्विस में साइन-अप भी करते थे. वहीं जब गूगल के इसे हटाए जाने से पहले ही इन ऐप्स को  1.20 लाख बार डाउनलोड किया जा चुका था. साथ ही ये भी कहा जा रहा है कि, ये ऐप्स अगर इंस्टॉल्ड है तो इसे डिलीट कर दें.

Leave a comment