Zohra Segal Google Doogle : गूगल ने दिग्गज अदाकारा ज़ोहरा सहगल की याद में बनाया डूडल

Zohra Segal Google Doogle : गूगल ने दिग्गज अदाकारा ज़ोहरा सहगल की याद में बनाया डूडल

नई दिल्ली :  बॉलीवुड फिल्मों की लोकप्रिय दादी और अपने टाईम की मानी हुई एक्ट्रेस ज़ोहरा सहगल को आज गूगल ने याद किया है. वहीं आज ज़ोहरा सहगल को डूडल पर स्थान मिला है. वहीं ज़ोहरा सहगल देश की उन अभिनेत्रियों में से हैं, जिन्होंने 60के दशक में ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान हासिल की है. 

आपको बता दें कि, एक्ट्रेस जोहरा सहगल की जिंदगी बचपन से ही संघर्षों से भरी हुई थी. छोटी उम्र में ही उनकी मां का निधन हो गया था. उनकी मां चाहती थीं कि जोहरा लाहौर जाकर पढ़ें तो वह अपनी बहन के साथ क्वीन मैरी कॉलेज में दाखिला लेने चली गईं. वहीं कॉलेज में सख्त पर्दा होता था. उन्हें डांस का शौक था. एडिनबर्ग में रहने वाले मामा ने उनका इंतजाम कर दिया था. इस तरह वो जर्मनी के मैरी विगमैन बैले स्कूल में एडमिशन पाने वालीं पहली भारतीय महिला बनीं.

वहीं  एक्ट्रेस जोहरा सहगल 27अप्रैल 1912को रामपुर रियासत के नवाबी खानदान में पैदा हुईं थी. जोहरा का पूरा नाम साहिबजादी जोहरा मुमताजुल्ला खान बेगम था. वहीं रामपुर की रोहिल्ला पठान फैमिली के दो बच्चों जकुल्लाह और हजराह की पैदाइश के बाद तीसरे नंबर पर पैदा हुईं. वहीं मुमताजुल्लाह ने अपने बाद पैदा हुए इकरामुल्लाह, उजरा, एना और साबिरा के साथ अपना बचपन उत्तराखंड के चकराता में गुजारा. 

वहीं1935 में जोहरा सहगल ने उदय शंकर को जापान में ज्वॉइन किया और जापान के बाद मिस्र, यूरोप और अमेरिका होते हुए जोहरा ने उदय शंकर के साथ खूब दुनिया देखी. इसके बाद उन्होनें वापिस देश लौटकर जोहरा ने उदय शंकर के साथ अल्मोड़ा स्थित स्कूल में पढ़ाना शुरू कर दिया.

Leave a comment